अयोध्या: चोरी करने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश, मुखिया सहित छह गिरफ्तार

अयोध्या। कॉलोनियों में रेकी के बाद चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस बेनकाब किया है। मुखिया सहित छह शातिर चोरों को गिरफ्तार करते हुए चोरी की तीन घटनाओं का खुलासा भी किया है। आरोपियों से दो तमंचा, गहने व नकदी बरामद हुए हैं। केस दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया। सभी आरोपी 30 …
अयोध्या। कॉलोनियों में रेकी के बाद चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस बेनकाब किया है। मुखिया सहित छह शातिर चोरों को गिरफ्तार करते हुए चोरी की तीन घटनाओं का खुलासा भी किया है। आरोपियों से दो तमंचा, गहने व नकदी बरामद हुए हैं। केस दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया। सभी आरोपी 30 साल से भी कम के हैं, जिसमें पांच आरोपी गोंडा का व एक अयोध्या का है। इस बड़ी सफलता पर एसएसपी ने पुलिस टीम को 20 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है।
एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया कि कोतवाली नगर पुलिस को चोरी के आरोपियों की काफी दिन से तलाश थी। पुलिस के अनुसार आरोपी मजदूरी व पढ़ाई का बहाना बनाकर अयोध्या में किराये पर कमरा लेकर रह रहे थे। दिन में कॉलोनियों में घूमते समय देखते थे कि किस घर में ताला बंद है। रेकी करने के बाद यह नकबजनी करके चोरी की घटना को अंजाम देते थे।
आरोपियों को आचार्य नरेंद्र देव रेलवे स्टेशन के पास से सुबह करीब 8 बजे गिरफ्तार किया गया है। शातिर चोरों ने पूछताछ में अभी तक तीन वारदातें कबूली है। आरोपियों की पहचान अमित तिवारी (22) अचलापुर थाना खरबूपुर, चन्दन भारती (22) कटरा शिवदयालगंज थाना नवाबगंज, विष्णु सिंह (23) दत्तनगर थाना नवाबगंज, पवन सिंह (25) धमौली थाना तरबगंज, वीरेन्द्र शर्मा (18 ) दुल्लहपुर थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा व आकाश यादव उर्फ छोटू (23) निवासी चकतीरथ थाना राम जन्मभूमि जनपद अयोध्या के रूप में हुई।अपराधियों का एतिहासिक रिकार्ड भी है। सभी को जेल भेज दिया गया।
आरोपियों से यह किया बरामद
तीन जोड़ी पायल, एक जोड़ी पायजेब, तीन सोने की कील, चार बिछिया, एक विजया बैंक की पासबुक, एटीएम व पैनकार्ड, दो 315 बोर का तमंचा और दो कारतूस बरामद हुए हैं।
पढ़ें- गोरखपुर: यूक्रेन से वतन लौटे छात्र-छात्राओं के घर जाकर महापौर ने की परिजनों से मुलाकात