रेलवे में जॉब करने का बेहतरीन मौका, ऐसे करें आवेदन, आज है लास्ट डेट

रेलवे में जॉब करने का बेहतरीन मौका, ऐसे करें आवेदन, आज है लास्ट डेट

अगर आप रेलवे में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए एक सुनहरा अवसर हो सकता है। दरअसल, ईस्ट कोस्ट रेलवे द्वारा अपरेंटिस पदों पर भर्ती करने का फैसला लिया गया था, जिसके लिए उसने इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगे थे। इच्छुक अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए रेलवे भर्ती …

अगर आप रेलवे में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए एक सुनहरा अवसर हो सकता है। दरअसल, ईस्ट कोस्ट रेलवे द्वारा अपरेंटिस पदों पर भर्ती करने का फैसला लिया गया था, जिसके लिए उसने इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगे थे। इच्छुक अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए रेलवे भर्ती सेल, भुवनेश्वर की आधिकारिक साइट rrcbbs.org.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। लेकिन एक बात ध्यान रहे कि इन पदों के लिए आपको आज ही आवेदन करना होगा। इन अपरेंटिस के पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 07 मार्च 2022 यानी आज ही की है। बता दें इस भर्ती अभियान द्वारा ईस्ट कोस्ट रेलवे में कुल 756 पदों को भरा जाएगा।

शैक्षिक योग्यता
अधिसूचना के मुताबिक आवेदक को मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं कक्षा की परीक्षा या इसके समकक्ष (10 + 2 परीक्षा प्रणाली के तहत) उत्तीर्ण होना चाहिए और एनसीवीटी / एससीवीटी द्वारा जारी अधिसूचित व्यापार में राष्ट्रीय व्यापार प्रमाण पत्र भी होना चाहिए।

आयु सीमा
अधिसूचना के मुताबिक आवेदक की आयु सीमा 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया
नोटिफिकेशन के मुताबिक चयन प्रक्रिया मेरिट लिस्ट के आधार पर होगी। मेरिट लिस्ट मैट्रिक के औसत (न्यूनतम 50% (कुल) अंकों के साथ) प्लस आईटीआई मार्क्स लेकर तैयार की जाएगी।

इसे भी पढ़ें-

12वीं पास युवाओं के लिए बैंक में नौकरी करने का सुनहरा अवसर, ऐसे करें आवेदन