India vs Sri Lanka : मोहाली टेस्ट में टीम इंडिया की जीत, श्रीलंका को पारी और 222 रन से हराया

नई दिल्ली। रवींद्र जडेजा के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत भारत ने मोहाली में खेले गए पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका को पारी और 222 रन से हरा दिया है। इसके साथ ही भारतीय टीम ने दो टेस्ट सीरीज की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। बता दें कि श्रीलंका की टीम दूसरी …
नई दिल्ली। रवींद्र जडेजा के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत भारत ने मोहाली में खेले गए पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका को पारी और 222 रन से हरा दिया है। इसके साथ ही भारतीय टीम ने दो टेस्ट सीरीज की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। बता दें कि श्रीलंका की टीम दूसरी पारी में 178 रन पर ढेर हो गई। भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते 8 विकेट पर 574 रन बनाकर पारी घोषित की थी। जवाब में श्रीलंका की पहली पारी 174 रन पर सिमट गई थी।
Huge victory!
India win by an innings and 222 runs to take a 1-0 series lead against Sri Lanka ?#WTC23 | #INDvSL | https://t.co/mo5BSRmFq2 pic.twitter.com/76hsYd9yKF
— ICC (@ICC) March 6, 2022
इस लिहाज से दूसरी पारी में भारतीय टीम को 400 रन की बढ़त मिली। जडेजा ने पहली पारी में नाबाद 175 रनों की पारी भी खेली थी। श्रीलंका के लिए पथुम निसांका ने 61 रन बनाए। उनके अलावा कोई बल्लेबाज 30 का आंकड़ा नहीं छू सका। जडेजा ने इस टेस्ट मैच में 175 रन की नाबाद पारी खेलने के अलावा श्रीलंका की पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 4 विकेट लिए। वहीं जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन ने 2-2 विकेट लिए। एक सफलता शमी को मिली। रविचंद्रन अश्विन अब कपिल देव को पीछे छोड़कर भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। दूसरा टेस्ट मैच 12 मार्च से बेंगलुरु में खेला जाएगा।
#TeamIndia 2 wickets away from a win! ? ?@imjadeja strikes to dismiss Lasith Embuldeniya. ? ? #INDvSL @Paytm
Follow the match ▶️ https://t.co/XaUgORcj5O pic.twitter.com/291vL9964T
— BCCI (@BCCI) March 6, 2022
अश्विन ने तोड़ा कपिल का रिकॉर्ड
स्टार ऑफ स्पिनर आर अश्विन भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। मोहाली टेस्ट की दूसरी पारी में चरिथ असलंका (9) का विकेट लेने के साथ ही अश्विन ने ये रिकॉर्ड बनाया और कपिल देव (434) का रिकॉर्ड तोड़ा। भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले (619) के नाम पर दर्ज है।