India vs Sri Lanka : मोहाली टेस्ट में टीम इंडिया की जीत, श्रीलंका को पारी और 222 रन से हराया

India vs Sri Lanka : मोहाली टेस्ट में टीम इंडिया की जीत, श्रीलंका को पारी और 222 रन से हराया

नई दिल्ली। रवींद्र जडेजा के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत भारत ने मोहाली में खेले गए पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका को पारी और 222 रन से हरा दिया है। इसके साथ ही भारतीय टीम ने दो टेस्ट सीरीज की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। बता दें कि श्रीलंका की टीम दूसरी …

नई दिल्ली। रवींद्र जडेजा के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत भारत ने मोहाली में खेले गए पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका को पारी और 222 रन से हरा दिया है। इसके साथ ही भारतीय टीम ने दो टेस्ट सीरीज की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। बता दें कि श्रीलंका की टीम दूसरी पारी में 178 रन पर ढेर हो गई। भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते 8 विकेट पर 574 रन बनाकर पारी घोषित की थी। जवाब में श्रीलंका की पहली पारी 174 रन पर सिमट गई थी।

इस लिहाज से दूसरी पारी में भारतीय टीम को 400 रन की बढ़त मिली। जडेजा ने पहली पारी में नाबाद 175 रनों की पारी भी खेली थी। श्रीलंका के लिए पथुम निसांका ने 61 रन बनाए। उनके अलावा कोई बल्लेबाज 30 का आंकड़ा नहीं छू सका। जडेजा ने इस टेस्ट मैच में 175 रन की नाबाद पारी खेलने के अलावा श्रीलंका की पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 4 विकेट लिए। वहीं जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन ने 2-2 विकेट लिए। एक सफलता शमी को मिली। रविचंद्रन अश्विन अब कपिल देव को पीछे छोड़कर भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। दूसरा टेस्ट मैच 12 मार्च से बेंगलुरु में खेला जाएगा।

अश्विन ने तोड़ा कपिल का रिकॉर्ड
स्टार ऑफ स्पिनर आर अश्विन भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। मोहाली टेस्ट की दूसरी पारी में चरिथ असलंका (9) का विकेट लेने के साथ ही अश्विन ने ये रिकॉर्ड बनाया और कपिल देव (434) का रिकॉर्ड तोड़ा। भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले (619) के नाम पर दर्ज है।

ये भी पढ़ें IND vs SL: अश्विन ने तोड़ा कपिल देव का रिकॉर्ड, टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने

ताजा समाचार