इटावा: बाबा सिद्धनाथ मंदिर में राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों ने दिखाया दंगल, सांसद ने पहलवानों का बढ़ाया हौसला

इटावा: बाबा सिद्धनाथ मंदिर में राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों ने दिखाया दंगल, सांसद ने पहलवानों का बढ़ाया हौसला

इटावा। जिले में चकरनगर के चंबल किनारे बने बाबा सिध्दनाथ के मंदिर में दंगल हो रहा है। जिसमें राष्ट्रीय स्तर के पहलवान दमखम दिखा रहे हैं। जहां सांसद रामशंकर कठेरिया ने कुश्ती का आनंद लिया। उन्होंने पहलवानों का हौसला बढ़ाया। रामशंकर कठेरिया ने कहा कि अब चंबल की पहचान बदल चुकी है। यहां निरंतर विकास …

इटावा। जिले में चकरनगर के चंबल किनारे बने बाबा सिध्दनाथ के मंदिर में दंगल हो रहा है। जिसमें राष्ट्रीय स्तर के पहलवान दमखम दिखा रहे हैं। जहां सांसद रामशंकर कठेरिया ने कुश्ती का आनंद लिया। उन्होंने पहलवानों का हौसला बढ़ाया।

रामशंकर कठेरिया ने कहा कि अब चंबल की पहचान बदल चुकी है। यहां निरंतर विकास के कार्य किए जा रहे हैं। लोगों के मन से डकैतों का खौफ निकल चुका है।

उन्होंने बताया कि इन दिनों प्रदेश में जो राजनीतिक दंगल यानी कि विधानसभा चुनाव चल रहे हैं, उसमें निश्चय ही 10 तारीख को एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में अपनी सरकार बनाने जा रही है।

इस दंगल के आयोजक आलोक दुबे ने कहा कि की चंबल के बीहड़ में कुश्ती एक लोकप्रिय खेल बन चुका है। उन्होंने सांसद से कुश्ती एकेडमी खोलने की मांग की। जिससे बिहार के इलाके में दंगल को और बढ़ावा मिल सके।

दुबे ने कहा कि 100 वर्ष पुराने इस दंगल में जब डकैतों का बोलबाला था, तब भी यह दंगल होता था। कोई भी नामी डकैत ने इस खेल को रोकने के लिए या दंगल में कोई बाधा उत्पन्न करने की कोशिश नहीं की, बल्कि बाबा सिद्धनाथ के मंदिर परिसर में होने वाले इस अखाड़े में कई डकैत हर तरह से बढ़ चढ़कर खेल कराने के लिए अपना मदद करते थे।

पढ़ें-सेंसेक्स ने 850 अंक से अधिक का लगाया गोता, निवेशकों में बढ़ी चिंता