रामपुर : सुख, शांति के लिए की गई गुरुद्वारे में अरदास

रामपुर : सुख, शांति के लिए की गई गुरुद्वारे में अरदास

रामपुर,अमृत विचार। वीर खालसा सेवा समिति की ओर से देश में सुख शांति के लिए गुरुद्वारे श्री गुरु सिंह सभा में अरदास की गई। सभा में ग्रंथि सुरजीत सिंह ने अरदास की और बाद विश्व में शांति बनी रहने के लिए अराधना की गई। समिति के जिलाध्यक्ष अवतार सिंह ने कहा कि आज रुस और …

रामपुर,अमृत विचार। वीर खालसा सेवा समिति की ओर से देश में सुख शांति के लिए गुरुद्वारे श्री गुरु सिंह सभा में अरदास की गई। सभा में ग्रंथि सुरजीत सिंह ने अरदास की और बाद विश्व में शांति बनी रहने के लिए अराधना की गई। समिति के जिलाध्यक्ष अवतार सिंह ने कहा कि आज रुस और यूक्रेन के बीच जो युद्ध चल रहा है ।

जिस में  एक भारतीय की मौत हुई है उसकी आत्मा की शांति के लिए अरदास की गई और जो भारतीय यूक्रेन में फंसे हुए हैं वह सकुशल अपने घर वापस आए अपने वतन वापस आएं। कहा कि यूक्रेन और रुस के बीच जो युद्ध चल रहा है वह बंद हो ताकि जो निर्दोष लोग यूक्रेन में मर रहे हैं। इस मौके पर ग्रंथि सुरजीत सिंह, सनी कपूर, बलबीर अरोड़ा, मनजीत सिंह, सेवा सिंह, सुरजीत, जुब्बल, अजीत सिंह, मोहन अरोड़ा, कुलवंत सिंह, हरजीत सिंह, अमनदीप सिंह, बलविंदर कौर आदि शामिल रहे।

ये भी पढ़ें-

रामपुर: तबारक की रोटी- रामपुर में नवाबी दौर से चल रहा तबारक बनाने का सिलसिला