रामपुर : राजकीय रजा पीजी कालेज में पांच दिवसीय रोवर्स-रेंजर्स शिविर शुरू

रामपुर : राजकीय रजा पीजी कालेज में पांच दिवसीय रोवर्स-रेंजर्स शिविर शुरू

रामपुर, अमृत विचार। राजकीय रजा स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पांच दिवसीय रोवर्स-रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर का ध्वजारोहण के साथ आगाज हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डा. अतुल शर्मा ने कहा कि पाठ्य सहगामी क्रिया कलापों के तहत स्काउटिंग की महत्वपूर्ण भूमिका है। जिससे छात्र-छात्राओं के विकास में सहायता मिली है। इससे पहले रोवर्स-रेंजर्स ने सांस्कृतिक कार्यक्रम …

रामपुर, अमृत विचार। राजकीय रजा स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पांच दिवसीय रोवर्स-रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर का ध्वजारोहण के साथ आगाज हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डा. अतुल शर्मा ने कहा कि पाठ्य सहगामी क्रिया कलापों के तहत स्काउटिंग की महत्वपूर्ण भूमिका है। जिससे छात्र-छात्राओं के विकास में सहायता मिली है। इससे पहले रोवर्स-रेंजर्स ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

कालेज परिसर में गुरुवार को पांच दिवसीय रोवर्स रेंजर्स शिविर का शुभारंभ हुआ। मुख्य प्रशिक्षक सचिन पाल के निर्देशन पर प्रशिक्षुओं द्वारा ध्वज शिष्टाचार के पश्चात राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य मुख्य अतिथि डा. अतुल शर्मा और कालेज प्राचार्य डा. पीके वार्ष्णेय समेत प्राध्यापकों ने सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर के शुभारंभ की घोषणा की।

प्रशिक्षु छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डा. अतुल शर्मा ने कहा कि पाठ्य सहगामी क्रिया कलापों के अंतर्गत स्काउटिंग की महत्वपूर्ण भूमिका है। जिससे छात्र छात्राओं के व्यक्तित्व विकास में सहायता मिलती है। महाविद्यालय के प्राचार्य डा. पीके वार्ष्णेय ने अपने संबोधन में कहा कि रोवर्स रेंजर प्रशिक्षुओं के लिए यह शिविर जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। शिविर के माध्यम से छात्र-छात्राएं विपरीत परिस्थितियों में जीने की कला को सीखते हैं।

बिना बर्तन के भोजन बनाना, बिना दियासलाई के आग जलाना, पुल बनाना, टेंट बनाना के अलावा टीम वर्क में रहकर कार्य करने की क्षमता बढ़ती है। रोवर्स-रेंजर्स के माध्यम से एक दूसरे का सम्मान करने की भावना बढ़ती है। कार्यक्रम में प्राचार्य डा. पीके वार्ष्णेय, रोवर्स लीडर डा. राजेश कुमार, रेंजर लीडर डा. मोनिका खन्ना के संयोजन तथा रोवर्स रेंजर सलाह कार समिति के सदस्य डा. जागृति मदान धींगरा, डा. अब्दुल लतीफ, डा. मुदित सिंहल आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अब्दुल लतीफ ने किया।

ताजा समाचार

दिल्ली में भाजपा सरकार बनने से राम राज्य की शुरुआत हुई: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता
Kanpur: निर्माण कार्य रोकने पर दो पक्षों में जमकर बवाल, पथराव के साथ हुई मारपीट, 39 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
बाराबंकी: बाबू केडी सिंह संग्रहालय के लिए पांच करोड़ जारी, खेल प्रेमियों में दौड़ी खुशी की लहर    
दुधवा में मिला अत्यंत दुर्लभ प्रजाति का लंबी नथनी वाला बेल सांप, वन अधिकारियों ने भारतीय वन्यजीव संरक्षण के लिए बताया महत्वपूर्ण खोज
उन्नाव में किसान का अधजला शव मिलने से सनसनी: गर्दन में मिला रस्सी का फंदा, हत्या या आत्महत्या में उलझी गुत्थी
Eid Ul Fitr 2025 : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ईद की दी बधाई, बोले- अमन-चैन और सौहार्द का संदेश देता है ये त्योहार