यूक्रेन से मथुरा लौटे छात्रों से तहसीलदार ने की मुलाकात, लिया हालचाल

यूक्रेन से मथुरा लौटे छात्रों से तहसीलदार ने की मुलाकात, लिया हालचाल

मथुरा। यूक्रेन-रशिया के बीच रहो रहे युद्ध की बीच भारतीय छात्रों और परिजनों की सांसें अटकी हुई हैं। परिजन छात्रों की सकुशल वापसी की प्रार्थना कर रहे हैं। वहीं जिले में यूक्रेन से वापस आए छात्रों से अधिकारियों ने मुलाकात कर उनसे बातचीत की है। बुधवार को यूक्रेन से लौटे छात्रों से मांट के तहसीलदार …

मथुरा। यूक्रेन-रशिया के बीच रहो रहे युद्ध की बीच भारतीय छात्रों और परिजनों की सांसें अटकी हुई हैं। परिजन छात्रों की सकुशल वापसी की प्रार्थना कर रहे हैं। वहीं जिले में यूक्रेन से वापस आए छात्रों से अधिकारियों ने मुलाकात कर उनसे बातचीत की है।

बुधवार को यूक्रेन से लौटे छात्रों से मांट के तहसीलदार ने मुलाकात की और वहां के हालातों और परेशानियों के बारे में जानकारी ली। तहसीलदार मनीष कुमार ने कहा कि भारत सरकार अपने स्तर पर बहुत तेजी से छात्रों को वापस ला रही है। उम्मीद है जल्द सारे छात्र-छात्राएं सकुशल अपने देश भारत वापस आ जाएंगे।

यह भी पढ़ें: Pathaan Teaser Out: किंग खान स्टारर फिल्म ‘पठान’ का टीजर हुआ आउट, फैंस का आया धमाकेदार रिएक्शन