आगरा: वन विभाग और फोटोग्राफर्स क्लब के साथ 28 विशेषज्ञों ने गिनी 183 प्रजातियां

आगरा: वन विभाग और फोटोग्राफर्स क्लब के साथ 28 विशेषज्ञों ने गिनी 183 प्रजातियां

आगरा। जिले में वन विभाग द्वारा ताज फोटोग्राफर्स क्लब के साथ मिलकर 28 विशेषज्ञों की 11 टीमों ने शहर के विभिन्न प्राकृतिक अनुकूल स्थानों में जाकर इनकी गणना की गई। इस दौरान 11 हजार 252 पक्षियों की 183 प्रजातियां गिनी गईं और उनके आकर्षक फोटो भी खींचे गए। बीते 2021 में हुई गणना में 212 …

आगरा। जिले में वन विभाग द्वारा ताज फोटोग्राफर्स क्लब के साथ मिलकर 28 विशेषज्ञों की 11 टीमों ने शहर के विभिन्न प्राकृतिक अनुकूल स्थानों में जाकर इनकी गणना की गई। इस दौरान 11 हजार 252 पक्षियों की 183 प्रजातियां गिनी गईं और उनके आकर्षक फोटो भी खींचे गए। बीते 2021 में हुई गणना में 212 प्रजातियों के पक्षी गिने गए थे।

पक्षियों की संख्या में वृद्धि और कमी के महत्त्व को जानने के उद्देश्य से जीव विज्ञान विषय से पीएचडी करने वाले छात्र छात्राएं भी इस वॉक में शामिल हुए। इस दौरान पक्षियों की संख्या में आई कमी को दूर करने और पक्षियों के लिए जंगल, वनस्पति जैसे अनुकूल पर्यावरण को सुरक्षित रखने के उपायों पर भी चर्चा हुई।

  • ऐश प्रिनिया
  • एशियन ब्राउन फ्लाईकैचर
  • एशियाई कोयल
  • एशियन ओपनबिल
  • एशियाई चितकबरा स्टार्लिंग
  • बैंक मैना
  • बार हेडेड गीज़
  • ब्लैक ड्रोंगो
  • काले कान वाली पतंग
  • ब्लैक फ्रेंकोलिन
  • ब्लैक हेडेड गुल
  • ब्लैक हेडेड इबिस
  • काली गर्दन वाला सारस
  • ब्लैक रेडस्टार्ट
  • ब्लैक टेल्ड गॉडविट आदि 183 अनोखी प्रजातियां देखी गईं

पढ़ें- योगी के नेतृत्व में दोबारा सरकार बनाएगी भाजपा: राजनाथ सिंह