बरेली: 10 मार्च को बरेली से शाहजहांपुर नहीं जा सके वाहन

बरेली,अमृत विचार। शाहजहांपुर के एनएच-24 पर रोजा मंडी वेयर हाउस में 10 मार्च को मतगणना होने के चलते यातायात सुचारू रूप से संचालित हो, इसको ध्यान में रखते हुए बरेली से शाहजहांपुर जाने वाले वाहनों का रूट डायवर्जन किया गया है। 10 मार्च को सुबह 5 बजे से मतगणना समाप्ति तक डायवर्जन लागू रहेगा। मुख्य …
बरेली,अमृत विचार। शाहजहांपुर के एनएच-24 पर रोजा मंडी वेयर हाउस में 10 मार्च को मतगणना होने के चलते यातायात सुचारू रूप से संचालित हो, इसको ध्यान में रखते हुए बरेली से शाहजहांपुर जाने वाले वाहनों का रूट डायवर्जन किया गया है। 10 मार्च को सुबह 5 बजे से मतगणना समाप्ति तक डायवर्जन लागू रहेगा।
मुख्य चौराहों पर पुलिस भी तैनात रहेगी। अपर पुलिस अधीक्षक यातायात राम मोहन सिंह ने लोगों से निर्धारित रूट से जाने की अपील की है। उन्होंने बताया कि एंबुलेंस, फायर कर्मियों और पुलिस के लिए रूट डायवर्जन में छूट दी गई। रूट डायवर्जन का पालन कराने के लिए जगह-जगह चौराहों पर संबंधित थानों की पुलिस भी तैनात की जाएगी।
बड़ा बाईपास विलयधाम चौराहा
एसपी ट्रैफिक के मुताबिक दिल्ली, मेरठ, मुरादाबाद, रामपुर से होकर लखनऊ की ओर जाने वाले वाहन बड़ा बाईपास विलयधाम चौराहा से नवाबगंज, पीलीभीत, पुरनपुर, खुटार, लखीमपुर खीरी होते हुये अपने गंतव्य को जा सकेंगे। सीतापुर, हरदोई, कन्नौज, कानपुर के लिए लखीमपुर खीरी से मोहम्मदी, बर्बर, औरंगाबाद, मैगलगंज से होते गन्तव्य की ओर जा जाएंगे। यहां डायवर्जन लागू कराने में यातायात पुलिस व बिथरी चैनपुर पुलिस मुस्तैद रहेगी।
इन्वर्टिस तिराहा
इन्वर्टिस तिराहा से शाहजहांपुर की तरफ जाने वाले वाहन वापस बड़ा बाईपास पर बीसलपुर चौराहा (नवदिया झादा) से भुता, बीसलपुर से पीलीभीत, पूरनपुर, खुटार, लखीमपुर खीरी से होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेंगे। सीतापुर, हरदोई, कन्नौज, कानपुर के लिए लखीमपुर खीरी से मोहम्मदी, बर्बर, औरंगाबाद, मैगलगंज से होते हुए अपने गन्तव्य की ओर जाएंगे।
बदायूं की ओर से शाहजहांपुर को जाने वाले वाहन रामगंगा से बुखारा मोड़, फरीदपुर से बड़ा बाईपास से बीसलपुर, पीलीभीत, पुरनपुर, खुटार, लखीमपुर खीरी से होते हुए अपने गन्तव्य स्थान पर जा सकेंगे। इसके अलावा सीतापुर, हरदोई, कन्नौज, कानपुर के लिए लखीमपुर खीरी से मोम्मदी, बर्बर, औरंगाबाद, मैगलगंज से होते हुए अपने गन्तव्य तक जा सकेंगे।
इन स्थानों से किया जाएगा रूट डायवर्जन
– नवदिया झादा-एनएच 24
– फरीदपुर तिराहा
– इन्वर्टिस तिरा – एनएच 24
– विलय धाम चौराहा – एनएच 24
– रामगंगा तिराहा