अल्मोड़ा: जिला अस्पताल की अव्यवस्थाओं को लेकर खोला मोर्चा

अल्मोड़ा: जिला अस्पताल की अव्यवस्थाओं को लेकर खोला मोर्चा

अल्मोड़ा, अमृत विचार। जिला अस्पताल में बरती जा रही तमाम अनियमितताओं के खिलाफ अब स्थानीय लोगों और विभिन्न संगठनों ने अपना मोर्चा खोल दिया है। रेडक्रास सोसायटी के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने अस्पताल प्रबंधन पर रोगियों के लिए बाहर से दवाएं लिखे जाने और कुछ चुनिंदा निजी लैब से जांच कराने का आरोप लगाया है। …

अल्मोड़ा, अमृत विचार। जिला अस्पताल में बरती जा रही तमाम अनियमितताओं के खिलाफ अब स्थानीय लोगों और विभिन्न संगठनों ने अपना मोर्चा खोल दिया है। रेडक्रास सोसायटी के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने अस्पताल प्रबंधन पर रोगियों के लिए बाहर से दवाएं लिखे जाने और कुछ चुनिंदा निजी लैब से जांच कराने का आरोप लगाया है। इस संबंध में शिष्टमंडल ने अस्पताल की पीएमएस को शिकायती पत्र में भी सौंपा है।

रेडक्रास के अध्यक्ष मनोज सनवाल के नेतृत्व में पीएमएस के पास डा. कुसुमलता से मिले शिष्टमंडल ने कहा है कि जिला अस्पताल में आए दिन मरीजों के साथ लापरवाही हो रही है। कुछ डाक्टर मरीजों को बाहर की दवाइयां लिखते हैं, जबकि एक निजी लैब से ही रक्त और अन्य जांच करवाने का परामर्श देते हैं।

इसके अलावा रविवार और अवकाश के दिन जो भी आकस्मिक मरीज अस्पताल पहुंचते हैं, उन्हें भी बेहतर सुविधाएं नहीं मिलती हैं। अवकाश के दिन रेबीज का इंजेक्शन तक नहीं लगाया जाता। शिष्टमंडल की शिकायत पर पीएमएस ने अपने कार्यालय में डाक्टरों को बुलवाकर वार्ता की। रेडक्रास अध्यक्ष ने बताया कि डाक्टर का कहना है कि कुछ दवाइयां अस्पताल में उपलब्ध नहीं होती हैं। जिसके लिए वह दवा बाहर से लिखनी पड़ती है। सोसाइटी सदस्यों और अन्य लोगों ने शीघ्र ही समस्या का निस्तारण नहीं होने पर कड़े कदम उठाने की चेतावनी दी है। शिष्टमंडल में किशन गुरुरानी, आशीष वर्मा, विनीत बिष्ट, दीप जोशी, सलमान अंसारी आदि शामिल रहे।

बाहर से दवा लिखने और निजी लैब से जांच कराने के मामले को संज्ञान लिया जा रहा है। सभी डाक्टरों को अस्पताल और जन औषधि केंद्र की दवा लिखने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बावजूद अगर नियमों का पालन नहीं किया गया तो संबंधित डाक्टरों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
डा. कुसुमलता, पीएमएस, जिला अस्पताल अल्मोड़ा