उन्नाव: हजारो भगवा ध्वज व सैकड़ों झांकियों के साथ निकाली गई भोलेबाबा की बारात

उन्नाव। आज नगर में हिन्दू जागरण मंच द्वारा महाशिवरात्रि पर भोले बाबा की बारात के संस्थापक व मंच के प्रांतीय मंत्री व प्रभारी विमल द्विवेदी के नेतृत्व में हजारो भगवा ध्वजों व सैकड़ो झाकियों के साथ भोले बाबा की बारात निकाली गयी। बारात आवास विकास कालोनी वृंदावन गार्डन से नगर भृमण कर मुख्य शिव शोभा …
उन्नाव। आज नगर में हिन्दू जागरण मंच द्वारा महाशिवरात्रि पर भोले बाबा की बारात के संस्थापक व मंच के प्रांतीय मंत्री व प्रभारी विमल द्विवेदी के नेतृत्व में हजारो भगवा ध्वजों व सैकड़ो झाकियों के साथ भोले बाबा की बारात निकाली गयी। बारात आवास विकास कालोनी वृंदावन गार्डन से नगर भृमण कर मुख्य शिव शोभा यात्रा में शामिल हो गयी I
बारात के संस्थापक व मंच के प्रांतीय मंत्री व प्रभारी विमल द्विवेदी द्वारा बताया गया कि मंच द्वारा नगर में गत कई वर्षो से विशाल भोले बाबा की बारात निकाली जाती है। इस वर्ष भी बैंड बजे ,ढोल ,नगाड़े ,व शंघ ध्वनि, हजारो भगवा ध्वजो के साथ सैकड़ो भव्य झाकियो के साथ हजारों शिवभक्त बारात में सम्मिलित हुए इससे पूर्व पूरे नगर को अनेको अनेक भगवान शिव के रूपों की होल्डिगों व भगवा ध्वजो से यात्रा मार्ग व नगर को सजाया गया थाI
उन्होंने बताया कि गत वर्ष नगर कि निकलने वाली विशाल शिव शोभा यात्रा के संस्थापक स्मृति शेष राजकुमार निगम का निधन होने के कारण हिन्दू जागरण मंच गत वर्ष से भलेबाबा की बारात स्मृति शेष राजकुमार निगम की हिंदुत्व व सर्व समाज को जोड़ने व विशाल शिव शोभा यात्रा को भव्यता व दिव्यता प्रदान करने हेतु उनके द्वारा किये गए योगदान की स्मृतियों को जीवन्त रखने के लिए उन्ही को समर्पित रहीI
भोले बाबा की बारात का शुभारम्भ गणेश व शिवपूजन के साथ राष्ट्रिय स्वयं सेवक संघ के विभाग प्रचारक अलोक व जिला संघ चालक एस पी सिंह व जिला प्रचारक जीतेन्द्र द्वारा किया गया मंच के जिलाध्यक्ष व सयोजक अजय त्रिवेदी द्वारा मंच के साथियो के साथ अतिथियों को माला ,अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गयाI
यह भी पढ़े-हल्द्वानी के तल्ली बमौरी क्षेत्र में मोटर फुंकने से पेयजल आपूर्ति ठप