मेरठ के शिवालयों में गूंजा हर-हर बम-बम, शिवभक्तों ने किया जलाभिषेक

मेरठ। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर आज मंगलवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न मंदिरों व शिवालयों में सुबह से ही शिवभक्त जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक के लिए पहुंचने शुरू हो गए हैं। इस दौरान मंदिरों और शिवालयों में काफी भीड़ नजर आ रहा है। इसी कड़ी में मेरठ जिले के औघड़नाथ मंदिर और बागपत के …
मेरठ। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर आज मंगलवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न मंदिरों व शिवालयों में सुबह से ही शिवभक्त जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक के लिए पहुंचने शुरू हो गए हैं। इस दौरान मंदिरों और शिवालयों में काफी भीड़ नजर आ रहा है। इसी कड़ी में मेरठ जिले के औघड़नाथ मंदिर और बागपत के पुरा महादेव मंदिर में भी बड़ी संख्या में शिवभक्त पहुंच रहे हैं।
महाशिवरात्रि के पूर्व सोमवार को शिवालयों में आस्था और उल्लास की गंगा बहती रही। हरिद्वार से गंगा जल लेकर आए कांवडिय़ों ने बाबा के दरबार में हाजिरी लगाई और त्रयोदशी के मौके पर जलाभिषेक किया। वहीं मुजफ्फरनगर के मोरना क्षेत्र के ककराला स्थित जुड़ेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर जलाभिषेक करने को लेकर श्रद्धालुओं की कतार लगी हुई है।
फूलों से सजाया गया
औघडनाथ मंदिर और सदर स्थित बिल्वेश्वर महादेव मंदिर में काफी संख्या में कांवडिय़े हरिद्वार से गंगाजल लेकर पहुंचे। औघड़नाथ मंदिर में सुबह से ही भक्तों की कतार लग गई थी, जो रात 11 बजे तक लगी रही। इसके बाद भी दिन भर दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा। भक्तों ने शिव और पार्वती के विग्रहों के लिए नवीन परिधान और श्रृंगार की सामग्री अर्पित की।
गर्भगृह को फूलों से सजाने का क्रम चलता रहा। लंबे समय बाद कोरोना मुक्त माहौल में महाशिवरात्रि पर आराधना करने की खुशी भक्तों के चेहरे पर साफ नजर आ रही थी। मंदिर में फूल बंगला भी सजाया जा रहा है। मंदिर के अंदर 18 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
यह भी पढ़ें:-Russia Ukraine War: रूस के हमले तेज, खारकीव की Central square बिल्डिंग के मिसाइल ने उड़ाए परखच्चे