हरदोई: धूमधाम से मनाया जा रहा शिवरात्रि का महापर्व, मंदिरों पर लगी भक्तों की लंबी कतार

हरदोई। जिले में शिवरात्रि का पर्व पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है शिव मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की कतारें लगी हुई हैं। शिवरात्रि पर लोग शिव शंभू की पूजा कर अपने उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। बताते चलें नगर के बाबा विश्वनाथ मंदिर, राम जानकी मंदिर स्थित नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर, नुमाइश …
हरदोई। जिले में शिवरात्रि का पर्व पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है शिव मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की कतारें लगी हुई हैं। शिवरात्रि पर लोग शिव शंभू की पूजा कर अपने उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
बताते चलें नगर के बाबा विश्वनाथ मंदिर, राम जानकी मंदिर स्थित नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर, नुमाइश चौराहा स्थित शिव भोले मंदिर, मल्लावां स्थित सुनासी नाथ मंदिर, बिलग्राम बाबा मनसा नाथ मंदिर और शिव संकट हरण सकाहा मंदिर में सुबह से ही बम बम भोले की जय घोष सुनाई पड़ रही है भक्तों की बड़ी-बड़ी कतारें मंदिरों पर लगी हुई है।
जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के माकूल इंतजाम किए हैं। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने दो दिन पूर्व शिव शंकर सकाहा मंदिर में निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली थी।
शिवरात्रि धूमधाम से मनाई जा रही है। श्रद्धालु बेलपत्र, दूध,धतूरा पुष्प आदि भगवान पर अर्पित कर रहे हैं। वहीं शिवरात्रि पर जगह-जगह भंडारे का भी आयोजन किया जा रहा है। मंदिरों के बाहर नाग देवता के दर्शन कराने के लिए भी लोग बैठे हुए हैं। शिवरात्रि पर धतूरा 10 रुपए का एक बिक रहा है। वहीं बेलपत्र, बेर आदि को भी लोग ऊंचे दामों पर बेच रहे हैं।
पढ़ें- हरदोई: यूक्रेन से लौटा एमबीबीएस का छात्र, सूचना पर परिजनों और ग्रामीणों में छाई खुशी