लखीमपुर-खीरी: शरारती तत्वों ने खंडित की देवी-देवताओं की मूर्तियां, लोगों ने किया हंगामा

लखीमपुर-खीरी, अमृतविचार। थाना फूलबेहड़ के पूजागांव आषाढ़ी ने शरारतीतत्वों ने पौराणिक मंदिर में स्थापित देवी-देवताअ ों की मूर्तियां खंडित कर दी। इसकी जानकारी होते ही गांव व आसपास के क्षेत्र के लोगों में रोष व्याप्त हो गया। बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। गुस्साए लोगों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर …
लखीमपुर-खीरी, अमृतविचार। थाना फूलबेहड़ के पूजागांव आषाढ़ी ने शरारतीतत्वों ने पौराणिक मंदिर में स्थापित देवी-देवताअ ों की मूर्तियां खंडित कर दी। इसकी जानकारी होते ही गांव व आसपास के क्षेत्र के लोगों में रोष व्याप्त हो गया। बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। गुस्साए लोगों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। पुलिस ने ग्राम प्रधानपुत्र की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तनाव को देखते हुए ऐहितायतन गांव और मंदिर के आसपास फोर्स तैनात कर दी गई है।
पूजागांव आषाढ़ी के पूरब करीब आधा किलोमीटर दूर सिद्ध बाबा का पौराणिक मंदिर है। यह स्थान क्षेत्र के लोगों की आस्था का केंद्र हैं। यहां पर लोग मुंडन आदि शुभ संस्कार भी करवाते हैं और मन्नत मांगते हैं। मंदिर की देखरेख गांव के लोग ही करते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि करीब तीन महीने से मंदिर में कोई पुजारी नहीं है। गांव के ही शिवकुमार तिवारी व अमृत ध्वज कटियार प्रतिदिन मंदिर पर पूजा-अर्चना करते हैं। रविवार की रात अज्ञात लोगों ने मंदिर का ताला तोड़ दिया और स्थापित हनुमान, मां दुर्गा, राम-लक्ष्मण की मूर्तियां खंडित कर दीं।
रोज की तरह सोमवार को पुजारी शिवकुमार तिवारी व अमृत ध्वज कटियार मंदिर पूजा करने पहुंचे तो मंदिर में लगा ताला टूटा देखा ।अंदर घुस कर देखा तो उनके होश उड़ गए। मंदिर में स्थापित हनुमान, मां दुर्गा, राम व लक्ष्मण की मूर्ति क्षतिग्रस्त पड़ीं थीं। एक पुराने मंदिर के पीछे अंदर की तरफ मिट्टी की खुदाई की गई थी। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि कि किसी ने पुराने धन के लालच में खुदाई की और मूर्तियों को खंड़ित कर दिया।
मूर्तियों के खंडित होने की जानकारी गांव के साथ आसपास के ग्रामीणों को हुई तो लोगों में रोष पनप गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। मूर्तियां खंडित देख हंगामा करने लगे। ग्रामीणों ने इसकी सूचना एसपी संजीव सुमन और स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक फूलबेहड़ विमल गौतम फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने ग्रामीणों को किसी तरह समझा बुझाकर शांत कराया और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया।
उधर एसपी के आदेश पर धौरहरा सीओ टीएन दुबे भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने प्रभारी निरीक्षक के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से पूछताछ की। पूजागांव आषाढ़ी के प्रधानपुत्र मजिंदर सिंह उर्फ लाडो ने अज्ञात के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने तनाव का देखते हुए मंदिर व गांव में एहितायतन पुलिस फोर्स तैनात की है।
‘अष्ट धातु की मूर्ति होने के शक में किसी का ये काम लगता है । उसे लगता होगा कि शायद मूर्ति अष्ट धातु की हैं,. इसीलिए उसने रगड़ कर व क्षतिग्रत करके देखा होगा। जमीन के अंदर पैसा होने की आशंका में मंदिर के पीछे खुदाई भी की है। क्षतिग्रस्त मूर्तियों की पुनः सही करवा दिया जायेगा। अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।’
-विमल गौतम, प्रभारी निरीक्षक फूलबेहड़
ये भी पढ़े-
Russia Ukraine War: क्या होगा युद्ध विराम?, बेलारूस में यूक्रेन और रूस के बीच वार्ता