आजमगढ़: यूक्रेन से रोमानिया रवाना हुए स्टूडेंट, वीडियो के जरिए परिजनों को दी जानकारी

आजमगढ़। आजमगढ़ जिले की सगड़ी तहसील के खतीबपुर गांव की रेनू यादव ने यूक्रेन से रोमानिया रवाना होने पर बस से वीडियो जारी कर खुशी का इजहार किया। जिले के चेवार पश्चिम गांव के अरविंद सिंह ने बताया कि बेटा गंगेश्वर यूक्रेन से रोमानिया के लिए चल दिया है। मोबाइल में नेटवर्क की दिक्कत के …
आजमगढ़। आजमगढ़ जिले की सगड़ी तहसील के खतीबपुर गांव की रेनू यादव ने यूक्रेन से रोमानिया रवाना होने पर बस से वीडियो जारी कर खुशी का इजहार किया। जिले के चेवार पश्चिम गांव के अरविंद सिंह ने बताया कि बेटा गंगेश्वर यूक्रेन से रोमानिया के लिए चल दिया है। मोबाइल में नेटवर्क की दिक्कत के कारण दोपहर बाद बात नहीं हो पाई है। जिले में स्टूडेंट जो कि यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई करने गए हैं के वहां से निकलने का सिलसिला शुरू हो गया है। सरकार द्वारा की जा रही इस सहायता से इन स्टूडेंट के परिजन भी काफी खुश नजर आ रहे हैं।
मेडिकल की पढ़ाई कर रहे बड़ी संख्या में स्टूडेंट यूक्रेन से रोमानिया की तरफ बस से रवाना हो गए हैं। बस में सवार सभी छात्र हर-हर महादेव का जयकारा कर रहे थे। रेनू के भाई ने बताया कि बहन ने शुक्रवार की रात यूक्रेन सरकार की सलाह पर बंकर में बिताई। परिवार के लोग लगातार उसके संपर्क में बने हुए हैं। रेनू के परिवार ने सरकार के कदम की सराहना की। पिता नरेंद्र यादव और माता मीरा देवी में भरोसा दिखा कि बेटी सकुशल लौट आएगी।
वहीं सरायमीर क्षेत्र के पवई लाडपुर निवासी डा. नरेंद्र यादव अपनी बेटी श्रेया यादव की रोमानिया से रवाना होने की सूचना पाकर काफी खुश हैं। आपको बता दें कि यूक्रेन में फंसे बच्चों के परिवार के लोग अपने बच्चों से पल-पल की जानकारी ले रहे हैं।
यह भी पढ़े-यूक्रेन में फंसे मध्य प्रदेश के चार और छात्रों की वतन वापसी