सुरक्षाबलों को मिली सफलता, मुठभेड़ में दो महिला नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार भी बरामद

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के दुरदा की पहाड़ी में आज तड़के नक्सलियों और पुलिस के बीच जबर्दस्त मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के जवानों ने दो वर्दीधारी महिला नक्सली को ढेर कर दिया। मौके से शवों के साथ हथियार भी बरामद किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप के अनुसार केन्द्रीय सुरक्षा बल और जिला रिजर्व …
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के दुरदा की पहाड़ी में आज तड़के नक्सलियों और पुलिस के बीच जबर्दस्त मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के जवानों ने दो वर्दीधारी महिला नक्सली को ढेर कर दिया। मौके से शवों के साथ हथियार भी बरामद किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप के अनुसार केन्द्रीय सुरक्षा बल और जिला रिजर्व पुलिस बल के जवानों की संयुक्त टीम कल सर्चिंग अभियान में निकली थी।
आज तड़के दुरदा की पहाड़ियों में फोर्स का आमना सामना नक्सलियों से हो गया। इस बीच दोनों ओर से जबरदस्त गोलीबारी हुयी। जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए। घटनास्थल की सर्चिंग में दो वर्दीधारी महिला नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। मौके से एक नग 12 बोर बंदूक, पिस्टल और भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गयी है। मारे गए महिला नक्सलियों की शिनाख्त की जा रही है। मुठभेड़ के बाद आसपास के इलाकों में फोर्स का सर्चिंग अभियान जारी है।
ये भी पढ़े-
मन की बात: पीएम मोदी बोले- पिछले सात सालों में 200 से अधिक चोरी हुई धरोहरों को भारत वापस लाया गया