वोटकटवा पार्टी और प्रत्याशी से सतर्क रहकर भाजपा को मतदान कर जीत दिलाएं: संजय निषाद

बहराइच। बलहा विधानसभा के उर्रा बाजार में शुक्रवार को गोरखपुर से निषाद पार्टी के डॉक्टर संजय निषाद पहुंचे। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वोटकटवा पार्टी और प्रत्याशी से सभी सतर्क रहकर भाजपा पार्टी के प्रत्याशी को मतदान कर जीत दिलाएं। बलहा विधान सभा के ग्राम सभा उर्रा के कारीकोट मंदिर के मैदान …
बहराइच। बलहा विधानसभा के उर्रा बाजार में शुक्रवार को गोरखपुर से निषाद पार्टी के डॉक्टर संजय निषाद पहुंचे। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वोटकटवा पार्टी और प्रत्याशी से सभी सतर्क रहकर भाजपा पार्टी के प्रत्याशी को मतदान कर जीत दिलाएं।
बलहा विधान सभा के ग्राम सभा उर्रा के कारीकोट मंदिर के मैदान में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में शुक्रवार को रैली के लिए निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया। सभा में संजय निषाद ने बोलते हुए कहा कि चौकी पर बैठे हुए चौकीदार जमीन परबैठे हुए जमींदार देख लें, यह रैली नही रैला है।
उन्होंने गांव में घूम रहे वोट कटवा पार्टी से सतर्क रहने की नसीहत दी। उन्होंने कहा जरूरत पड़ी तो तुम्हें थाना फुकवां कर न्याय दिलवाऊंगा। आपको पौवा नही पावर चाहिए। अस्सी और बीस प्रतिशत पर बोलते हुए कहा कि बीस 20 प्रतिशत जालीदार टोपी वाले हैं और आप अस्सी प्रतिशत वाले हो। ऊपर अल्लाह है नीचे मल्लाह हैं।
डॉक्टर संजय ने कहा कि साइकिल ,हाथी,पंजा को मार भगाना है, कमल को फिर से खिलाना है। आज जनता को फ्री में अनाज मिल रहा है। जनता में जोश भरते हुए तथा सीधे संवाद करते हुए कहा कि आप कमल के बटन को दबा कर सरोज सोनकर को विजयी बनाइये। मुख्य अतिथि का फूलो से एवं महाराजा सुहेल देव का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया ।कार्यक्रम का संचालन भाजपा कार्यकर्ता नन्हेलाल लोधी ने किया। अन्य वक्ताओं में विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल,सांसद अक्षय वर लाल गौड़,भाजपा प्रत्याशी विधायक सरोज सोनकर आदि रहे।
कार्यक्रम में बलहा विधान सभा संयोजक घूरे प्रसाद मौर्या ,रमाशंकर गौड़, परमदेव निषाद, पीयूष मौर्य,पंकज गिरी शिव शंकर सिंह,निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष रामवचन निषाद,सूरज कुमार डॉ अक्षय वर शर्मा सहित हजारों लोग उपस्थित रहे।
पढ़ें- ब्रिटेन में वार्षिक सिख समारोह के तहत छात्रों ने 500 से अधिक लोगों को निशुल्क भोजन कराया