राजनीति में पीएम मोदी और सीएम योगी ईमानदारी व जन विश्वास के प्रतिमान हैं: अतुल गर्ग

राजनीति में पीएम मोदी और सीएम योगी ईमानदारी व जन विश्वास के प्रतिमान हैं: अतुल गर्ग

गोरखपुर। केंद्र में पीएम मोदी और उत्तर प्रदेश में सीएम योगी राजनीति में शुचिता, ईमानदारी और जन विश्वास के नए प्रतिमान के रूप में स्थापित हुए हैं। मोदी-योगी के चलते जनता की राजनीति के प्रति हताशा दूर हुई है। यही वजह है कि यूपी में एक बार फिर योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में प्रचंड बहुमत …

गोरखपुर। केंद्र में पीएम मोदी और उत्तर प्रदेश में सीएम योगी राजनीति में शुचिता, ईमानदारी और जन विश्वास के नए प्रतिमान के रूप में स्थापित हुए हैं। मोदी-योगी के चलते जनता की राजनीति के प्रति हताशा दूर हुई है। यही वजह है कि यूपी में एक बार फिर योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में प्रचंड बहुमत वाली भाजपा सरकार बनने जा रही है।

यह कहना है प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग का। शुक्रवार को गोरखपुर में मीडिया से बातचीत में श्री गर्ग कहा कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक लोगों की एकतरफा इच्छा है कि योगी आदित्यनाथ एक बार पुनः उत्तर प्रदेश की बागडोर संभालें।

दुनिया के कोने-कोने में बसे भारतीय भी उन्हें दोबारा सीएम बनता देखने के लिए उत्सुक हैं। राज्य मंत्री ने कहा कि लोगों की ये चाहत यूं ही नहीं है। पीएम मोदी और सीएम योगी ने विकास की उपलब्धियों और हरेक क्षेत्र में कुशल प्रबंधन से देश और प्रदेश का मान पूरी दुनिया में बढ़ाया है।

योगी के कोरोना प्रबंधन की दुनिया मुरीद

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री श्री गर्ग ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के संकट में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शानदार प्रबंधन की पूरी दुनिया मुरीद है। विश्व स्वास्थ्य संगठन जैसी नामचीन संस्था ने भी कोरोना को काबू में करने के लिए यूपी में किए गए उपायों की जमकर सराहना की। जांच से लेकर इलाज और टीकाकरण में यूपी नम्बर वन है। कोरोना संकट के दौरान कोई भी ऐसा दिन नहीं रहा जब सीएम योगी ने इसके प्रबंधन को लेकर समीक्षा न की हो। विपक्ष के नेता जब घरों में आराम कर रहे थे तब वह खुद फील्ड में उतरकर लोगों का जीवन व जीविका बचाने को कमान संभालते रहे।

यूपी के हेल्थ सेक्टर में हुआ अभूतपूर्व बदलाव

स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने कहा कि 2017 में योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद यूपी के हेल्थ सेक्टर में अभूतपूर्व बदलाव आया है। इसके पहले इस क्षेत्र का बुरा हाल सबको पता है। पहले जहां 8000 ही डॉक्टर थे वहीं यह संख्या अब बढ़कर 18000 से अधिक हो गई है। 2017 के पहले सिर्फ 17 मेडिकल कॉलेज थे जबकि यह सरकार हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोल रही है।

55 चालू हो गए या निर्माणाधीन हैं। हर जिले में स्वास्थ्य केंद्रों पर अत्याधुनिक जांच की सुविधाएं हैं। सीएम योगी की पहल पर पूर्वी उत्तर प्रदेश की जनता को गोरखपुर एम्स के रूप में विश्व स्तरीय चिकित्सा सुविधा का केंद्र मिल गया है। सीएम योगी की अगुवाई में इंसेफेलाइटिस पर प्रभावी नियंत्रण हासिल कर हजारों नौनिहालों की जान बचाई गई है।

पढ़ें- इर्वी के करियर के पहले शतक की मदद से दक्षिण अफ्रीका के तीन विकेट पर 238 रन