Russia Ukraine War: जेलेंस्की ने कहा- रूस को हमसे बात करनी ही होगी, वरना…

Russia Ukraine War: जेलेंस्की ने कहा- रूस को हमसे बात करनी ही होगी, वरना…

यूक्रेन।  जेलेंस्की ने कहा- रूस को हमसे बात करनी ही होगी और हमें बताना होगा कि दुश्मनी को कैसे खत्म किया जाए और इस आक्रमण को कैसे रोका जा सकता है। यूक्रेन में रूस के घातक हमलों का आज दूसरा दिन है, यानी फेस 2 है। रूसी सैनिक अब यूक्रेन की राजधानी कीव सहित कई …

यूक्रेन।  जेलेंस्की ने कहा- रूस को हमसे बात करनी ही होगी और हमें बताना होगा कि दुश्मनी को कैसे खत्म किया जाए और इस आक्रमण को कैसे रोका जा सकता है। यूक्रेन में रूस के घातक हमलों का आज दूसरा दिन है, यानी फेस 2 है। रूसी सैनिक अब यूक्रेन की राजधानी कीव सहित कई शहरों में घुस चुके हैं।

रूस की सेना अब सूमी शहर की तरफ अपना हमला करने जा रही है। अब तक जंग में यूक्रेन के 137 लोगों की मौत हो गई है। वॉर को लेकर अब यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने बड़ा बयान दिया है। ज़ेलेंस्की ने कहा कि देर-सबेर रूस को हमसे बात करनी ही होगी, जितनी जल्दी बात शुरू होगी, नुकसान उतना कम होगा।

जितनी जल्दी बातचीत शुरू होगी, उतना ही कम नुकसान होगा- ज़ेलेंस्की
वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा, ”दुश्मनी को खत्म करने के लिए जल्द या बाद में रूस-यूक्रेन वार्ता शुरू होगी। रूस को हमसे बात करनी ही होगी। रूस को हमें बताना होगा कि दुश्मनी को कैसे खत्म किया सकता है और इस आक्रमण को कैसे रोका जाए, जितनी जल्दी बातचीत शुरू होगी, उतना ही कम नुकसान होगा.”

यूक्रेन के सांसदों ने मास्को के साथ बातचीत शुरू करने का किया आग्रह
बता दें कि यूक्रेन के सांसदों के एक समूह ने अपने राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की से मास्को के साथ बातचीत शुरू करने का आह्वान किया है। सात सांसदों ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की को एक पत्र में कहा कि यूक्रेन में चल रहे संघर्ष का आगे बढ़ना सभी पक्षों के लिए गंभीर तबाही में बदल सकता है, जिसका भविष्य में कोई विजेता नहीं देखेगा. हमारे लाखों साथी नागरिक शांतिपूर्ण जीवन चाहते हैं. सांसदों ने कहा कि हम मानव जीवन की रक्षा और स्थिति को ठीक करने के लिए सभी विकल्पों का उपयोग करने पर जोर दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें-

Russia Ukraine War: यूक्रेन की राजधानी कीव के पास क्रैश हुआ यूक्रेन का सैन्य विमान , 14 लोग थे सवार