जसुपर: पेपर मिल के रोलर में फंसने से कर्मचारी की मौत

जसुपर: पेपर मिल के रोलर में फंसने से कर्मचारी की मौत

जसपुर, अमृत विचार। मशीन के रोलर में फंसने से पेपर मिल के एक कर्मचारी की मौत हो गई। घटना का पता चलने पर पहुंचे आक्रोशित परिजनों ने हंगामा कर मिल गेट स्थित सुरक्षा कक्ष में तोड़फोड़ कर दी। सूचना पर पहुंची एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और आक्रोशित लोगों को शांत …

जसपुर, अमृत विचार। मशीन के रोलर में फंसने से पेपर मिल के एक कर्मचारी की मौत हो गई। घटना का पता चलने पर पहुंचे आक्रोशित परिजनों ने हंगामा कर मिल गेट स्थित सुरक्षा कक्ष में तोड़फोड़ कर दी। सूचना पर पहुंची एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और आक्रोशित लोगों को शांत करने का प्रयास किया। देर शाम तक मिल प्रबंधन से वार्ता जारी थी

थाना कुंडा अन्तर्गत गांव शिवराज पुर निवासी राजीव कुमार (20) पुत्र मलखान सिंह गुरुवार को जसपुर-काशीपुर मार्ग पर गांव हल्दुआ स्थित विश्वकर्मा पेपर मिल में प्रेस मशीन पर काम कर रहा था। सुबह करीब आठ बजे अचानक राजीव मशीन के रोलर में फंस गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

मिल प्रशासन ने आननफानन उसे काशीपुर अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर, घटना का पता चलने पर मृतक के परिजन व गांव के लोग मिल परिसर जा धमके। आक्रोशित लोगों ने मिल के सुरक्षा कक्ष के बाहरी हिस्से में तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी। सुरक्षा कक्ष के कई शीशे तोड़ दिए गए। मिल के सुरक्षा कर्मियों ने आक्रोशित लोगों समझाने का प्रयास किया लेकिन समफलता नहीं मिली।

मिल प्रशासन ने स्थिति बेकाबू होती देख पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना कुंडा कोतवाली और जसपुर की पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह लोगों को काबू किया। सूचना मिलने पर सीओ वीर सिंह भी मौके पर पहुंचे और मौके पर मौजूद पुलिस को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इधर, क्षेत्रीय विधायक आदेश चौहान व पूर्व विधायक डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल व अन्य जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंच गए और मृतक के परिजनों को समझाबुझा कर शांत करने का प्रयास किया।

लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं माने और उचित मुआवजा व तात्कालिक सहायता आदि दिये जाने की मांग को लेकर मिल परिसर में धरने पर बैठ गये। उन्होंने न्याय न मिलने तक धरने पर बैठे रहने की चेतावनी दी। घटना की सूचना मिलने पर मिल मालिक भी मौके पर पहुंचे और श्रमिक की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए विधायक की मध्यस्थता में मृतक आश्रितों को नियमानुसार उचित मुआवजा व अन्य सहायता दिये जाने का आश्वासन दिया।

समाचार लिखने तक वार्ता चल रही थी। घटना की सूचना मिलने पर एसडीएम सीमा विश्वकर्मा ने भी मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। बता दें कि विश्वकर्मा पेपर मिल में ही तीन दिन पहले मिल के बिजली मिस्त्री जसपुर कोतवाली अंतर्गत गांव निवार मुंडी निवासी सत्येंद्र पुत्र नरेश सिंह की करंट लगने से मौत हो गई थी।