बरेली: उप श्रम आयुक्त ने कौशल विकास पर दिया व्याख्यान

बरेली: उप श्रम आयुक्त ने कौशल विकास पर दिया व्याख्यान

बरेली,अमृत विचार। बरेली कॉलेज बरेली के राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्र इकाई प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय के शिविर में बुधवार को मुख्य अतिथि उप श्रम आयुक्त रोजगार एवं सेवायोजन बरेली मंडल गंगाराम ने स्वयंसेवकों को कौशल विकास के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आप सभी युवाओं को सर्वप्रथम समय की उपयोगिता एवं प्रभावी …

बरेली,अमृत विचार। बरेली कॉलेज बरेली के राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्र इकाई प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय के शिविर में बुधवार को मुख्य अतिथि उप श्रम आयुक्त रोजगार एवं सेवायोजन बरेली मंडल गंगाराम ने स्वयंसेवकों को कौशल विकास के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आप सभी युवाओं को सर्वप्रथम समय की उपयोगिता एवं प्रभावी प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए अपने व्यक्तित्व का विकास करना चाहिए और वर्तमान में भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न प्रकार के कौशल विकास की योजनाओं का लाभ उठाते हुए रोजगार के अवसर को स्वयं सृजित कर आत्मनिर्भर बन सकते हैं।

इसके अंतर्गत फूलों की खेती, औषधीय खेती, बागवानी, जैविक खेती, दुग्ध खेती, मत्स्य पालन आदि व्यवसाय प्रारंभ करके स्वावलंबी भी बन सकते हैं। प्राचार्य डा. अनुराग मोहन, तीनों इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारी डा. राजीव यादव, डा. यशार्थ गौतम एवं डा. बृजवास कुशवाहा मौजूद रहे। इसके बाद स्वयंसेवकों ने खुर्रमगौटिया, कालीबाड़ी व सिकलापुर में जागरुकता अभियान चलाया।

ये भी पढ़ें-

बरेली: 20 लाख की रेलवे संपत्ति के हेरफेर में फंसे कई अधिकारी