बरेली: 20 लाख की रेलवे संपत्ति के हेरफेर में फंसे कई अधिकारी

बरेली: 20 लाख की रेलवे संपत्ति के हेरफेर में फंसे कई अधिकारी

बरेली,अमृत विचार। मंगलवार को आरपीएफ बरेली सिटी पोस्ट और सीआईबी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए इज्जतनगर रेल सिगनल विभाग के ठेकेदार अमरेंद्र कुमार सिंह को गिरफ्तार किया था। आरोप है कि ठेकेदार लंबे समय से अधिकारियों की मदद से रेलवे को चूना लगा रहा था। आरोपी के खिलाफ आरपीएफ काफी समय से साक्ष्य जुटाने में …

बरेली,अमृत विचार। मंगलवार को आरपीएफ बरेली सिटी पोस्ट और सीआईबी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए इज्जतनगर रेल सिगनल विभाग के ठेकेदार अमरेंद्र कुमार सिंह को गिरफ्तार किया था। आरोप है कि ठेकेदार लंबे समय से अधिकारियों की मदद से रेलवे को चूना लगा रहा था। आरोपी के खिलाफ आरपीएफ काफी समय से साक्ष्य जुटाने में लगी थी।

वहीं बुधवार को आरोपी को आरपीएफ ने कोर्ट में पेश किया जहां अदालत ने उसकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया। कोर्ट के आदेश पर आरपीएफ ने उसे जेल भेज दिया। सूत्रों की मानें तो पूरे मामले में सिगनल विभाग से जुड़े कुछ अधिकारियों को अब पूछताछ में बुलाया गया है।

कहा जा रहा है कि सिगनल निर्माण विभाग से जुड़े दो इंजीनियरों और दो बाबूओं को नोटिस देकर बुलाया गया। जिनसे पूछताछ के बाद कई और भी खुलासे इस प्रकरण में हो सकते हैं। अधिकारियों के मुताबिक आरोपी ठेकेदार अमरेन्द्र कुमार सिंह रेलवे के साथ अनुबंध के आधार पर सिगनल का कार्य करता है।

काम पूरा होने के बावजूद जानबूझकर कर टेंडर क्लोज नहीं किया जाता और रेलवे सिगनल निर्माण विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से काम पूरा होने और हैंडओवर होने के बाद भी हेर-फेर की नियत से डिमांड नोट के जरिए रेलवे स्टोर से सिगनल कार्य में इस्तेमाल होने वाली निर्माण सामग्री अपने पक्ष में जारी करवा लेता था। इसके बाद सिग्नल सामान को दूसरी साइट पर प्रयोग में लेता है।

स्टोर से सामान ले जाने वाले वाहन का नंबर भी फर्जी लिखवा देता था और कार्य पुराना होने के काफी समय बाद थोड़ा बहुत सामान जमा कर अनुबंध पूरा दिखा कर भुगतान ले लेता है। आरपीएफ द्वारा करीब 20 लाख रुपये के माल की चोरी और हेराफेरी की बात कही जा रही है। जिसमें से करीब 10 लाख रुपये की रेल संपत्ति आरपीएफ द्वारा बरामद की जा चुकी है। आरपीएफ अधिकारियों की माने तो इस मामले में जांच के बाद कई रेलकर्मियों का नाम खुलकर सामने आ सकता है।

ये भी पढ़ें-

बरेली: निजी कर्मचारी के घर से लाखों की चोरी