जसपुर: दहेज हत्या में कार्रवाई न होने से परिजन नाराज

जसपुर, अमृत विचार। तीन माह पूर्व हुई एक नव विवाहिता अंजू की दहेज हत्या के मामले में गिरफ्तारी न होने से नाराज परिजनों ने एएसपी व सीओ से मुलाकात कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। तीन माह पूर्व 21 नवम्बर को कोतवाली अंतर्गत गांव सूरज पुर निवासी शिवम की पत्नी अंजू की संदिग्ध …
जसपुर, अमृत विचार। तीन माह पूर्व हुई एक नव विवाहिता अंजू की दहेज हत्या के मामले में गिरफ्तारी न होने से नाराज परिजनों ने एएसपी व सीओ से मुलाकात कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की।
तीन माह पूर्व 21 नवम्बर को कोतवाली अंतर्गत गांव सूरज पुर निवासी शिवम की पत्नी अंजू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में अंजू के ताऊ ऊदल सिंह की तहरीर पर पति समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी, लेकिन तीन माह बीत जाने के बावजूद पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई।
मृतका के ताऊ ऊदल सिंह व उनके सगे सम्बन्धी बिल्लू, राजेश कुमार व मनोज कुमार ने एएसपी चंद्र मोहन काशीपुर से मिल कर शिकायत की कि पुलिस ने आरोपी पति को पकड़ने के बाद छोड़ दिया। एएसपी ने इस सम्बन्ध में सीओ काशीपुर से दूरभाष पर बात कर उनसे सीओ से मिलने को कहा।
इस पर अंजू के मायके वाले सीओ से मिले। सीओ ने बताया कि अभी अंजू के सुसाइड नोट की जांच चल रही है। इसी सम्बन्ध में पूछताछ हेतु अंजू के पति को कोतवाली बुलाया गया था। जांच के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा। अंजू के ताऊ ने मामले में जल्द ही एसएसपी से मुलाकात करने की बात कही है।