कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने दिया बड़ा बयान, कहा- इस बार चुनाव में पार्टी को मिलेंगे बेहतर परिणाम

कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने दिया बड़ा बयान, कहा- इस बार चुनाव में पार्टी को मिलेंगे बेहतर परिणाम

लखनऊ। कांग्रेस नेता गोंडा के गांधी भवन में पहुंचकर प्रेसवार्ता की। बातचीत में उन्होंने बताया कि इस बार कांग्रेस को 2017 के विधानसभा चुनाव से बेहतर परिणाम मिलेंगे। उन्होंने गोंडा के मेहनौन विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी कुतुबुद्दीन के समर्थन में जनसभा भी की। हार्दिक ने कहा कि हमको जितनी आशा है और प्रियंका गांधी जी …

लखनऊ। कांग्रेस नेता गोंडा के गांधी भवन में पहुंचकर प्रेसवार्ता की। बातचीत में उन्होंने बताया कि इस बार कांग्रेस को 2017 के विधानसभा चुनाव से बेहतर परिणाम मिलेंगे। उन्होंने गोंडा के मेहनौन विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी कुतुबुद्दीन के समर्थन में जनसभा भी की।

हार्दिक ने कहा कि हमको जितनी आशा है और प्रियंका गांधी जी को जितनी उम्मीद है पार्टी को उससे कहीं ज्यादा फायदा होगा। उन्होने कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव में प्रियंका जी ने काफी मेहनत की है। उन्होंने लखीमपुर कांड पर जनता पर भी निशाना साधा और कहा कि जनता को इस मसले पर पीआईएल डालना चाहिये था लेकिन किसी ने नहीं डाला। जिसकी वजह से बीजेपी नेता और केंद्र में मंत्री अजय मिश्रा टेनी का बेटा जेल से रिहा हो गया। बता दें कि गोंडा में 27 फरवरी को चुनाव होगा।

यह भी पढ़े: अमेठी में गरजे सीएम योगी, कहा- हर व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम कर रही बीजेपी सरकार