UP Elections 2022: हरदोई में जारी हुई वोटिंग, मतदान केंद्रों पर हुई आकर्षक सजावट

UP Elections 2022: हरदोई में जारी हुई वोटिंग, मतदान केंद्रों पर हुई आकर्षक सजावट

हरदोई। जिले की आठ विधानसभा क्षेत्रों पर सुबह 7:00 बजते ही मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई उत्साहित अल्पसंख्याक महिलाएं सुबह से ही वोट डालने के लिए लाइन में लगी हुई है। जिला प्रशासन ने मतदान बढ़ाने के लिए तमाम व्यवस्थाएं की हैं। कई मतदान केंद्रों पर गुब्बारों से सजावट की गई है वहीं कहीं …

हरदोई। जिले की आठ विधानसभा क्षेत्रों पर सुबह 7:00 बजते ही मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई उत्साहित अल्पसंख्याक महिलाएं सुबह से ही वोट डालने के लिए लाइन में लगी हुई है।

जिला प्रशासन ने मतदान बढ़ाने के लिए तमाम व्यवस्थाएं की हैं। कई मतदान केंद्रों पर गुब्बारों से सजावट की गई है वहीं कहीं केंद्रों पर आकर्षक द्वार बनाए गए हैं। एक मतदान केंद्र पर मतदान को पहुंचने वाले मतदाताओं को गुलाब का फूल भेंट किया जा रहा है तथा अधिक से अधिक लोगों से मतदान की अपील की जा रही है। मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो इसके लिए अधिकारी पुलिस बल के साथ सुबह से ही केंद्रों के निरीक्षण की प्रक्रिया में लगे हुए हैं। अर्ध सैनिक बलों ने भी मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए मतदेय स्थलों पर मोर्चा संभाल लिया है। मतदान कक्ष के अंदर सिर्फ मतदाता को ही प्रवेश दिया जा रहा है । मतदान कक्षा के अंदर मोबाइल कैमरा आदि ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध कड़ाई से लागू किया जा रहा है। मतदान केंद्रों के आसपास कोई भीड़ इकट्ठा नहीं होने दी जा रही है।

नव युवाओं में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह से ही कई मतदान केंद्रों पर नवयुवक मतदान करने के लिए पहुंच चुके हैं। जिन मतदाताओं को पहली बार वोट डालना है उन में विशेष उत्साह दिखाई पड़ रहा है। कई मतदान केंद्रों पर सुबह से ही युवतियां मतदान करने के लिए पहुंच गई हैं। मतदान के लिए चुनावी कवरेज है सुबह से ही मीडिया कर्मी भी अपनी-अपनी ड्यूटी पर लग गए हैं।

यह भी पढ़े-मुरादाबाद : कोरोना का असर, नहीं लगवाई है दूसरी डोज तो परीक्षा से रहेंगे वंचित