बहराइच: पीएम मोदी की रैली में नेताओं ने बुक की सभी प्राइवेट बसें, दैनिक यात्रियों को हो रही समस्या

बहराइच: पीएम मोदी की रैली में नेताओं ने बुक की सभी प्राइवेट बसें, दैनिक यात्रियों को हो रही समस्या

बहराइच। पयागपुर में आयोजित प्रधानमंत्री की रैली में प्राइवेट बसों को बड़ी संख्या में नेताओं ने बुक करवाया है। ऐसे में दैनिक यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पीएम मोदी मंगलवार को जिले के पयागपुर में शिवदहा मोड़ के निकट मैदान में रैली को संबोधित करने के लिए आ रहे हैं। …

बहराइच। पयागपुर में आयोजित प्रधानमंत्री की रैली में प्राइवेट बसों को बड़ी संख्या में नेताओं ने बुक करवाया है। ऐसे में दैनिक यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

पीएम मोदी मंगलवार को जिले के पयागपुर में शिवदहा मोड़ के निकट मैदान में रैली को संबोधित करने के लिए आ रहे हैं। रैली में लोगों की सहभागिता के लिए गांव के पदाधिकारी और नेता भी बस बुक कराकर लोगों को रैली स्थल तक ले जा रहे हैं। बहराइच में स्थित प्राइवेट बस कार्यालय से पदाधिकारियों ने 35 से अधिक बस बुक कराया है।

बस के द्वारा कार्यकर्ता और आम लोगों को रैली स्थल पहुंचाया गया है। इसके चलते विभिन्न रूट पर चलने वाली बसों की संख्या कम रही। बसों के न आने से दैनिक यात्रियों को काफी दिक्कत हुई। वहीं लोग बसों के इंतजार में घंटो खड़े रहे, लेकिन काफी देर बाद उन्हें बस न होने की जानकारी हुई। इससे समय के साथ उन्हें अन्य वाहनों से यात्रा करने में अधिक रुपए का खर्चा उठाना पड़ा।

छात्रों को भी हुई दिक्कत

मिही पुरवा विकास खंड में स्थित विभिन्न स्कूलों में अर्ध वार्षिक परीक्षाएं चल रही हैं। गांव से लोग विद्यालय प्राइवेट बस से जाते हैं। लेकिन मंगलवार को बस न होने से कोई पैदल तो कोई डग्गामार वाहन से स्कूल पहुंचने को विवश रहा।

पढ़ें- हिमाचल प्रदेश: टाहलीवाल में पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, जिंदा जलने से 6 महिलाओं की मौत, 15 घायल