लखनऊ: ‘महाबलियों’ के जमावड़े से राजधानी का हुआ ‘चक्का जाम’, रेंगते रहे वाहन

लखनऊ: ‘महाबलियों’ के जमावड़े से राजधानी का हुआ ‘चक्का जाम’, रेंगते रहे वाहन

लखनऊ। विधानसभा चुनाव-2022 को लेकर तीन चरणों का मतदान हो चुका है। अब चौथे चरण में 23 फरवरी को राजधानी समेत प्रदेश के नौ जिलों की 59 विधानसभाओं में मतदान होना है। इसे लेकर पार्टी शीर्ष नेताओं ने मतदाताओं को रिझाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। रविवार को राजधानी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ …

लखनऊ। विधानसभा चुनाव-2022 को लेकर तीन चरणों का मतदान हो चुका है। अब चौथे चरण में 23 फरवरी को राजधानी समेत प्रदेश के नौ जिलों की 59 विधानसभाओं में मतदान होना है। इसे लेकर पार्टी शीर्ष नेताओं ने मतदाताओं को रिझाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। रविवार को राजधानी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने विशाल रैली निकाली। दोनों रैलियों के कारण राजधानी की सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रही।

राजधानी में सीएम योगी के अलावा अखिलेश थे मैदान में

दरअसल ये रैलियां स्कूटर इंडिया, अवध चौराहा, परिवर्तन चौक, खदरा, मुंशीपुलिया समेत कई इलाकों से मुख्य सड़कों से होते हुए गुजरीं। भारी संख्या में कार्यकर्ता झंडा-बैनर लेकर नारेबाजी करते हुए दिखे। कई जगहों पर दोनों पार्टियों की रैलियों का आमना-सामना भी हुआ। इसके कारण सड़के कार्यकर्ताओं से पटी रहीं, और राहगीरों को आने-जाने में परेशानी हुई। हालांकि रैलियों को लेकर ट्रैफिक पुलिस जगह-जगह मुस्तैद दिखी।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: फरवरी में ही मई का एहसास करा रहा मौसम, पारे ने तोड़ा तीन साल का रिकॉर्ड