UP Election 2022: बहराइच में नेताओं का लगा जमावड़ा, सुपर संडे रहा विभिन्न पार्टियों के नाम

बहराइच। बहराइच जिले में रविवार का दिन विभिन्न पार्टी के नेताओं के नाम रहेगा। देश में श्रावस्ती में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तो बहराइच में और गुड़िया पटेल समेत अन्य नेता अपनी सभा करेंगे। बहराइच के नानपारा विधानसभा में रविवार दोपहर 1:30 बजे अपना दल के प्रमुख अनुप्रिया पटेल पहुंचेंगी। नानपारा में अनुप्रिया पटेल पार्टी …
बहराइच। बहराइच जिले में रविवार का दिन विभिन्न पार्टी के नेताओं के नाम रहेगा। देश में श्रावस्ती में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तो बहराइच में और गुड़िया पटेल समेत अन्य नेता अपनी सभा करेंगे।
बहराइच के नानपारा विधानसभा में रविवार दोपहर 1:30 बजे अपना दल के प्रमुख अनुप्रिया पटेल पहुंचेंगी। नानपारा में अनुप्रिया पटेल पार्टी प्रत्याशी रामनिवास बर्मा के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगी। वहीं बलहा विधान सभा के मोती पुर मैदान में आईएमआईएम प्रमुख असद्दुद्दीन ओवैसी, बाबूराम कुशवाहा और आरके कश्यप संबोधित करेंगे।
इसके अलावा श्रावस्ती के जगतजीत इंटर कालेज में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सभा को सम्बोधित करेंगे। मैदान में समर्थकों की भीड़ अपने नेताओं का इंतजार कर रही है।
पढ़ें- भाजपा विरोधी मोर्चा बनाने के लिए रविवार को सीएम ठाकरे और शरद पवार से मुलाकात करेंगे चंद्रशेखर राव