अयोध्या: कुशीनगर हादसे के बाद जागा शासन, शुरू हुई कुओं की तलाश

अयोध्या। कुशीनगर के नौरंगिया में हुई हृदयविदारक घटना के बाद शासन जागा है। शासन की ओर से नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में कुओं की तलाश कर उन्हें संरक्षित करने के आदेश दिए गए हैं। इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी अनीता यादव ने सभी तहसील क्षेत्रों से रिपोर्ट तलब की है। सीडीओ ने जिले में …
अयोध्या। कुशीनगर के नौरंगिया में हुई हृदयविदारक घटना के बाद शासन जागा है। शासन की ओर से नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में कुओं की तलाश कर उन्हें संरक्षित करने के आदेश दिए गए हैं। इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी अनीता यादव ने सभी तहसील क्षेत्रों से रिपोर्ट तलब की है।
सीडीओ ने जिले में कुंओं की स्थिति का पता लगाने का निर्देश दिया है। राजस्व विभाग को इस संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी। विधानसभा चुनाव के दौरान इस कार्य में कुछ देरी संभव है लेकिन सभी तहसीलों को पत्र जारी किया है। रिपोर्ट आने के बाद कुंओं को सुरक्षित बनाने के साथ उनके संरक्षण की योजना भी तैयार की जाएगी ताकि कुशीनगर जैसी घटना की पुनरावृत्ति न होने पाए। उन्होंने बताया कि इस संबंध में हर न्याय पंचायत से भी रिपोर्ट मांगी गई है। यह भी निर्देश दिया गया है कि प्रधान अपने अपने क्षेत्र में खुले हुए कुओं को चिन्हित कर तत्काल प्रभाव से किसी तरह ढकने की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
इसी तरह नगर निकायों को उनके क्षेत्रों में खुले और बेकार हो चुके कुओं को चिन्हित कर ले। निकायों में वार्ड वार अभियान के रूप में इसे देखा जाए। सीडीओ ने बताया कि जिले में कुंओं की स्थिति का पता लगाकर उनके संरक्षण की योजना तैयार की जाएगी। इस संबंध में निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़े-बहराइच: पुलिस ने तस्कर को किया गिरफ्तार, जांच के दौरान 40 लाख की स्मैक बरामद