जयदीप अहलावत और जीशान अय्यूब की जोड़ी जी5 के इस वेबसीरीज में आएंगी नजर

जयदीप अहलावत और जीशान अय्यूब की जोड़ी जी5 के इस वेबसीरीज में आएंगी नजर

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता जयदीप अहलावत और जीशान अय्यूब की जोड़ी वेबसीरीज ब्लडी ब्रदर्स में नजर आयेगी।06 एपिसोड वाली वेबसीरीज ब्लडी ब्रदर्स को शाद अली ने निर्देशित किया है। ब्लडी ब्रदर्स में जयदीप अहलावत, मोहम्मद ज़ीशान अय्यूब के साथ टीना देसाई, श्रुति सेठ, माया अलघ, मुग्धा गोडसे और सतीश कौशिक भी नज़र आयेंगे। छह-एपिसोड की यह …

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता जयदीप अहलावत और जीशान अय्यूब की जोड़ी वेबसीरीज ब्लडी ब्रदर्स में नजर आयेगी।06 एपिसोड वाली वेबसीरीज ब्लडी ब्रदर्स को शाद अली ने निर्देशित किया है। ब्लडी ब्रदर्स में जयदीप अहलावत, मोहम्मद ज़ीशान अय्यूब के साथ टीना देसाई, श्रुति सेठ, माया अलघ, मुग्धा गोडसे और सतीश कौशिक भी नज़र आयेंगे। छह-एपिसोड की यह वेब सिरीज़ दो भाई जग्गी और दलजीत के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है। जहां बड़ा भाई जग्गी एक धनी और जीवन का आनंद लेते हुए दिखाई देगा तो वहीं छोटा दलजीत एक पुरानी किताब की दुकान सह कैफे चलाने के लिए संघर्ष करता है।

वे अपने जीवन में एक ऐसी दुर्घटना से गुजरते हैं जिसकी वजह से सब कुछ आऊट ऑफ कंट्रोल हो जाता है, और फिर उनके आस पास के सभी लोगों के बीच दरारें पड़ने लगी हैं। इस सीरिज की कास्ट बहुत ही जबरदस्त है, और शो में काफ़ी ट्विस्ट और टर्न्स देखने मिलेंगे।

बीबीसी स्टूडियोज इंडिया के सहयोग से अप्लॉज एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित, इस सीरीज का प्रीमियर अगले महीने जी5 पर होने के लिए तैयार है। जी5 इंडिया के चीफ बिजनेस ऑफिसर मनीष कालरा ने बताया, “हमें प्रीमियम और गुणवत्तापूर्ण सामग्री के साथ जी5 के स्लेट को और बेहतर बनाने की बेहद खुशी है, जो दर्शकों को पसंद आएगी। ब्लडी ब्रदर्स में, हम एक जबरदस्त स्टार कास्ट के साथ, डार्क कॉमेडी को दर्शाएंगे। हमें दर्शकों की प्रतिक्रिया का बेसब्री से इंतज़ार है। अप्लॉज एंटरटेनमेंट के साथ साझेदारी में बनी इस शो का हम सभी को बेसब्री से इंतज़ार है। हम आनेवाले समय में सभी जॉनर के सम्मोहक टाइटल इंड्रोड्यूस करने के लिए तत्पर हैं।”

यह भी पढ़े-गौतमबुद्ध नगर: नोएडा प्राधिकरण ने 15 बड़े होटल और मॉल को भेजा नोटिस

ताजा समाचार

प्रयागराज: चार मंजिला इमारत में लगी आग, जान बचाकर भागे लोग...चारों तरफ फैला धुंए का गुब्बार
शाहजहांपुर में आयकरदाता और नौकरीपेशा लोगों ने खाया गरीबों का राशन, 600 से अधिक कार्ड निरस्त
नागपुर हिंसा: स्थानीय नेता फहीम खान समेत छह लोगों के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज 
मुरादाबाद : हर बूथ पर बूथ लेवल एजेंट नियुक्त कर उसकी सूची दें राजनीतिक दल, DM ने मांगा सहयोग
सट्टेबाजी ऐप के प्रचार को लेकर तेलुगु फिल्म अभिनेता दग्गुबाती, प्रकाश राज समेत अन्य पर मामला दर्ज 
कानपुर में अनवरगंज-मंधना एलिवेटेड रेल ट्रैक परियोजना: नए स्टेशन की भूमि का किया गया निरीक्षण, अप्रैल में शुरू होगी टेंडर प्रक्रिया