बरेली: जिले में पांच हजार नौनिहालों को लगेगा टीका

बरेली: जिले में पांच हजार नौनिहालों को लगेगा टीका

बरेली,अमृत विचार। जनपद में दस जानलेवा बीमारियों से रोकथाम के लिए बच्चों को सात मार्च से मिशन इंद्रधनुष अभियान के तहत टीके लगाए जाएंगे। शासन से अभियान शुरू करने की तिथि निर्धारित होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए सभी सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारियों को निर्देश …

बरेली,अमृत विचार। जनपद में दस जानलेवा बीमारियों से रोकथाम के लिए बच्चों को सात मार्च से मिशन इंद्रधनुष अभियान के तहत टीके लगाए जाएंगे। शासन से अभियान शुरू करने की तिथि निर्धारित होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए सभी सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं।

5515 नौनिहाल होंगे प्रतिरक्षित
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. आरएन सिंह ने बताया कि मिशन इंद्रधनुष के अंतर्गत दो वर्ष आयु वर्ग वाले बच्चों को प्रतिरक्षित किया जाना है। जिले में कुल 5515 बच्चों को चिहिन्त कर लिया गया है। सात मार्च से जिलेभर में व्यापक रूप से अभियान चलाकर बच्चों को टीके लगाए जाएंगे। इस बाबत जल्द ही टीमें गठित की जाएंगी।

कोरोना ने रोका था अभियान
कोरोना के कारण पिछले पांच-छह माह से बच्चों को टीके नहीं लगाए जा रहे थे। अब शासन ने कोरोना संक्रमण कम होने के बाद मिशन इंद्रधनुष अभियान शुरू करने का निर्णय लिया है। अभियान सात मार्च से एक सप्ताह चलेगा।

ये भी पढ़ें-

बरेली: एनसीसी कैडेट्स बारीकी से सीखेंगे अत्याधुनिक हथियारों का प्रशिक्षण