अमरोहा : मंडी धनौरा रेलवे स्टेशन का होगा आधुनिकीकरण

अमरोहा/मंडी धनौरा, अमृत विचार। जल्द ही नगर का रेलवे स्टेशन नए लुक में दिखाई देगा। इसके लिए बुधवार को मंडल रेल प्रबंधक अजय नंदन ने मौके पर पहुंचकर कर निरीक्षण किया। अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीआरएम ने यह भी बताया कि जल्द ही मंडी धनौरा में व्यापारियों की सुविधा के लिए दूर-दराज से …
अमरोहा/मंडी धनौरा, अमृत विचार। जल्द ही नगर का रेलवे स्टेशन नए लुक में दिखाई देगा। इसके लिए बुधवार को मंडल रेल प्रबंधक अजय नंदन ने मौके पर पहुंचकर कर निरीक्षण किया। अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीआरएम ने यह भी बताया कि जल्द ही मंडी धनौरा में व्यापारियों की सुविधा के लिए दूर-दराज से सामान आना-जाना आसान हो जाएगा। जल्द ही स्थानीय रेलवे स्टेशन पर गुड्स प्लेटफार्म बनने जा रहा है।
बुधवार शाम करीब 4 बजे स्पेशल यान से रेलवे स्टेशन पहुंचे मंडल रेल प्रबंधक अजय नंदन ने यहां निर्माणाधीन स्टेशन भवन, गुड्स प्लेटफार्म के लिए स्थान, जीआरपी चौकी व यात्रियों के लिए अन्य मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण किया। धनौरा स्टेशन पर खाली पड़ी रेल भूमि के सदुपयोग में लाने के निर्देश दिए। मलेशिया वेब शुगर्स के निदेशक डीएस बिंद्रा से गुड्स प्लेटफार्म को लेकर वार्ता हुई। बताया कि गुड्स प्लेटफार्म बनने के बाद वेब शुगर मिल की चीनी मालगाड़ी द्वारा दूरदराज पहुंचा करेंगी।
स्टेशन मास्टर के एल कश्यप ने बताया कि जून 2022 तक रेलवे का कार्यालय नए भवन में स्थानांतरित हो जाएगा। साथ ही जीआरपी पुलिस कर्मियों के लिए एक कमरा भी उपलब्ध कराया जाएगा। मंडल रेल प्रबंधक ने स्टेशन पर संरक्षा सम्बन्धी निरीक्षण किया व कर्मचारीयों से संवाद भी किया। इस मौके पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर कुमार सिंह, परितोष गौतम सीनियर डीईएन, रॉकी तुहार डीईएन उपस्थित रहे।