बरेली: बेटा बीमार रहता था तो पिता ने ही कर दी उसकी हत्या, शव नहर में फेंका

बरेली: बेटा बीमार रहता था तो पिता ने ही कर दी उसकी हत्या, शव नहर में फेंका

बरेली/बहेड़ी, अमृत विचार। यूपी बरेली के बहेड़ी थाना क्षेत्र में एक साढ़े तीन साल के मासूम का शव नहर में तैरते हुए मिला। वह शव उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर के पुलभट्टा थाना क्षेत्र के सिरौली कला गांव के रहने वाले सिवान का था। सिवान की हत्या उसके पिता ने कर उसे नहर में फेंक …

बरेली/बहेड़ी, अमृत विचार। यूपी बरेली के बहेड़ी थाना क्षेत्र में एक साढ़े तीन साल के मासूम का शव नहर में तैरते हुए मिला। वह शव उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर के पुलभट्टा थाना क्षेत्र के सिरौली कला गांव के रहने वाले सिवान का था।

सिवान की हत्या उसके पिता ने कर उसे नहर में फेंक दिया था। जिस समय बहेड़ी पुलिस को शव बरामद हुआ उसी समय उत्तराखंड के पुलभट्टा थाना क्षेत्र की पुलिस भी पिता को लेकर मौके पर पहुंच गई। फिलहाल बहेड़ी पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

क्या था पूरा मामला, क्यों की पिता ने हत्या?
दरअसल, उत्तराखंड के ऊधम सिंह जिले के पुलभट्टा थाना क्षेत्र के सिरौली कला गांव के रहने वाले शारिक ने मंगलवार रात करी आठ बजे पुलभट्टा थाने में अपने तीन साल के बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। कहा कि उसका बेटा सुबह करीब 10:30 बजे से लापता है।

मामले में उत्तराखंड पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू करते हुए सीसीटीवी खंगलना शुरू कर दिए। तो पुलिस को शारिक खुद अपने बच्चे को उत्तर प्रदेश की सीमा की ओर लाते हएु दिखाई दिया था। इसी के साथ उसकी तरफ से दिए हुए बयान भी पुलिस की जांच में मेल नहीं खा रहे थे। जिसके बाद पुलिस ने मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी से भी बात की।

मां बोली- हीमोफीलिया की बीमार से जूझ रहा था बेटा
पुलभट्टा थाने के एसओ राजेश पांडेय के मुताबिक जब पुलिस ने सिवान की मां से पूछताछ की तो उन्होंने बताया उनका बेटा हीमोफीलिया की बीमारी से जूझ रहा था।

इसके बाद पुलिस को कुछ शक हुआ तो उन्होंने पिता से और सख्ती के साथ पूछताछ की तो वह टूट गया। फिर उसने बताया कि उसी ने अपने बेटे को मारा है और उसका शव नदी में बहा दिया है। इसके बाद पुलिस आरोपी पिता के बताए हुए स्थान पर लेकर उसे उत्तर प्रदेश की ओर आने लगी।

जब तक उत्तराखंड पुलिस पहुंचती बहेड़ी पुलिस को मिल गया शव
एक तरफ जहां उत्तराखंड पुलिस आरोपी पिता को लेकर उत्तर प्रदेश में उस जगह पर आ रही थी जहां उसने अपने बेटे का शव बहाया था। ठीक उसी समय बहेड़ी पुलिस को ढकिया गांव के नहर से बच्चे का शव बरामद किया था।

जब उस शव की शिनाख्त कराई गई तो पिता ने उसकी शिनाख्त कर ली। जिसके बाद बहेड़ी पुलिस ने शव का पंचनामा भर शव को बरेली पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर, उत्ताराखंड पुलिस मामले में और जांच पड़ताल कर रही है।

ये भी पढ़ें-

बरेली: बस में चढ़ते वक्त महिला के पर्स से उड़ाए गहने और नकदी, शक के आधार पर महाराष्ट्र की दो महिलाएं हिरासत में