लखनऊ: आठ जिंदा देशी बम व असलहों के साथ दो शस्त्र सप्लायर गिरफ्तार

लखनऊ: आठ जिंदा देशी बम व असलहों के साथ दो शस्त्र सप्लायर गिरफ्तार

लखनऊ। विधानसभा चुनाव-2022 को लेकर दो चरण का मतदान हो चुका है। आगामी 23 फरवरी को राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई शहरों में मतदान होना है। राजधानी में चुनाव के करीब आते ही आपराधिक गतिविधियां तेज हो गई है। ठाकुरगंज थाना पुलिस ने मंगलवार को गुप्त सूचना पर छापेमारी करते हुए गुलाला घाट से …

लखनऊ। विधानसभा चुनाव-2022 को लेकर दो चरण का मतदान हो चुका है। आगामी 23 फरवरी को राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई शहरों में मतदान होना है। राजधानी में चुनाव के करीब आते ही आपराधिक गतिविधियां तेज हो गई है।

ठाकुरगंज थाना पुलिस ने मंगलवार को गुप्त सूचना पर छापेमारी करते हुए गुलाला घाट से बन्धे वाली रोड पर आठ देशी बम, एक देशी अवैध पिस्टल, एक तमंचा व पांच जिंदा कारतूस के साथ के साथ दो शस्त्र व विस्फोटक सप्लायर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये दोनों अपराधियों की पहचान ठाकुरगंज थानांतर्गत हुसैनाबाद निवासी मो. फैब उर्फ फैजी (20) व चौक थानांतर्गत अशर्फाबाद नक्खास निवासी मो. सोहेल (27) के रूप में हुई है।

गुल्लाला घाट पर पकड़े गए आरोपी

ठाकुरगंज कोतवाली प्रभारी हरिशंकर चंद्र ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध विस्फोटक व असलहे लेकर दो अपराधी गुलाला घाट से बन्धे वाली रोड से होते हुए जा रहे हैं। छापेमारी करते हुए दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया। हरिशंकर चंद्र ने बताया कि दोनों अपराधी विस्फोटक व हथियारों के सप्लाई व डिलीवरी का काम करते हैं।

चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था भंग करने की भी तैयारी

मिली जानकारी के अनुसार ये बम व असलहे चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था भंग करने के उद्देश्य से लेकर जाये जा रहे थे। हालांकि पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है कि वे विस्फोटक व असलहें कहां से लाये थे और किसे-कहां पहुंचाने जा रहे थे।

यह भी पढ़ें: अपराधियों के दम पर ताल ठोक रहे सपा गठबंधन को नकार देगी जनता: सुधांशु