राखी ने रितेश के साथ तलाक की खबर सोशल मीडिया पर की शेयर, पैर पकड़कर रोईं एक्ट्रेस
मुबंई। राखी सावंत और रितेश सिंह में अब तलाक होने वाला है। तलाक की खबर ने सभी को शॉक कर दिया है। हाल ही में सोशल मीडिया पर राखी ने रितेश के साथ तलाक होने की खबर अनाउंसमेंट की थी। राखी सावंत ने तलाक की ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करने के बाद एक इंटरव्यू में बताया …
मुबंई। राखी सावंत और रितेश सिंह में अब तलाक होने वाला है। तलाक की खबर ने सभी को शॉक कर दिया है। हाल ही में सोशल मीडिया पर राखी ने रितेश के साथ तलाक होने की खबर अनाउंसमेंट की थी।
राखी सावंत ने तलाक की ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करने के बाद एक इंटरव्यू में बताया कि वह साल 2022 में बेबी की प्लानिंग तक कर रही थी, मगर रितेश ने अचानक ही रिशता तोड़ने का फैसला ले लिया, जिसके बाद राखी बेबी प्लानिंग के लिए रितेश के पैर तक पकड़ कर रोई थी।
राखी ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान अपने और रितेश सिंह के तलाक को लेकर कई बात बताईं, एक्ट्रेस ने कहा, ‘रितेश रविवार की सुबह अचानक बैग पैक करने लगा, उसने छोड़ने का फैसला ले लिया था। उसकी पहली पत्नी से उसके लीगल इश्यू काफी बढ़ गए थे। ‘ राखी ने बताया, ‘ये उसका फैसला था, शुक्रवार से रितेश उनके साथ था, संडे की सुबह उठे और अचानक उसने बैग पैक करने शुरू कर दिए।
जिसके बाद राखी ने रितेश को रोकने की काफी कोशिश की और कहा वह उससे सच्चा प्यार करती हैं। राखी ने बताया कि इस साल बेबी की प्लानिंग कर रही थी, जिसके लिए, ‘वह रितेश का एक साल तक भी इंतजार करेंगी’। राखी ने इंटरव्यू में बताया, ‘रितेश के जाने के बाद उन्होंने कई फोन किए, लेकिन उन्होंने उठाया ही नहीं’। राखी ने यह भी बताया कि, ‘उनकी मां तक ने रितेश को समझाने की कोशिश की, जिसके बाद उनकी मां भी काफी रोईं’।
यह भी पढ़े- अयोध्या: रुदौली में लगा बसपा को झटका, गोसाईंगंज में कांग्रेस नेता दिग्विजय हुए भाजपाई