अलीगढ़ में अराजकतत्वों ने प्राचीन मंदिर की मूर्तियां तोड़ीं, तनाव व्याप्त

अलीगढ़ में अराजकतत्वों ने प्राचीन मंदिर की मूर्तियां तोड़ीं, तनाव व्याप्त

अलीगढ़। जिले से बड़ी खबर सामने आई है जहां कुछ अराजक तत्वों ने प्राचीन मंदिर में रखी मूर्तियों को तोड़ दिया है। इस घटना के बाद से इलाके में तनाव व्याप्त है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को …

अलीगढ़। जिले से बड़ी खबर सामने आई है जहां कुछ अराजक तत्वों ने प्राचीन मंदिर में रखी मूर्तियों को तोड़ दिया है। इस घटना के बाद से इलाके में तनाव व्याप्त है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की है।

बता दें कि जिले के मडराक थानाक्षेत्र में एक प्राचीन मंदिर है। यहां पर सुबह जब मंदिर का दरवाजा खोला गया तो मंदिर की मूर्तियां खंडित मिली। वहीं मंदिर के पास ही एक लेटर भी पड़ा था कि जो अपनी रक्षा नहीं कर सकते वो आपकी क्या रक्षा करेंगे। सबका मालिक एक है।

इस पत्र को पढ़ने के बाद स्थानीय लोगों में नाराजगी पैदा हो गई है। बता दें कि सात साल पहले इस मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले को फारेंसिक टीम की मदद से सुलझाने का प्रयास कर रही है। वहीं पुलिस ने लोगों को समझाकर मामला शांत कर दिया है।

यह भी पढ़ें: 

लखनऊ: भीषण सड़क हादसे में गोमती नगर के दरोगा व मां की मौत, कार के उड़े परखच्चे

ताजा समाचार

चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री
रायबरेली: ट्रैक्टर की टक्कर से बच्चे की मौत, ग्रामीणों ने किया हंगामा
रामपुर: सिपाही ने खुद को सरकारी राइफल से मारी गोली, मौत...टांडा कोतवाली में था तैनात
लखनऊ: त्योहारों पर सीएम योगी का सख्त निर्देश, कहा- परंपरा के विरुद्ध न हो कोई कार्य
धोखाधड़ी का खेल : जीएनएम की नौकरी का झांसा देकर ऐंठे 12 लाख, आयोग में सेटिंग बताकर पीड़ित को था फंसाया