बरेली: नए मतदाताओं ने शिक्षा और रोजगार के मुद्दे पर किया मतदान, पहला वोट डालने के बाद ली सेल्फी

बरेली, अमृत विचार। बरेली की नौ विधानसभा में वोटर सुबह से ही वोट देने के लिए लाइनों में खड़े हो गए। पहली बार मतदान करने वाले युवाओं में खास जोश और उत्साह नजर आया। सभी प्रथम वोटरों ने अपने-अपने विचारों तथा मुद्दों को धयान में रखते हुए मतदान किया और वोट डालकर अपने अनुभवों को …
बरेली, अमृत विचार। बरेली की नौ विधानसभा में वोटर सुबह से ही वोट देने के लिए लाइनों में खड़े हो गए। पहली बार मतदान करने वाले युवाओं में खास जोश और उत्साह नजर आया। सभी प्रथम वोटरों ने अपने-अपने विचारों तथा मुद्दों को धयान में रखते हुए मतदान किया और वोट डालकर अपने अनुभवों को भी साझा किया। इसके बाद अंगुली पर लगे अमिट स्याही के निशान के साथ फोटो खींचा और फेसबुक सहित अन्य सोशल मीडिया पर डालने में भी खूब रूचि दिखाई।
अयान जीलानी ने डाला पहली बार वोट
आरटीआई एवं सोशल एक्टिविस्ट मुहम्मद ख़ालिद जीलानी, एडवोकेट के पुत्र अयान जीलानी ने कैंट विधानसभा के साहू रामस्वरूप डिग्री कॉलेज मतदान केंद्र पर पहली बार वोट डाला। उनका कहना है कि उन्होंने शिक्षा व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए वोट डाला है। उन्हें उम्मीद है कि आने वाला जनप्रतिनिधि विकास के नए पंख ज़रूर लगाएगा।

अविनाश मिश्र ने डाला पहला वोट
फरीदपुर विधानसभा में एलएलबी के छात्र अविनाश मिश्र ने पहली बार अपना वोट डाला। अविनाश ने बताया की उन्होंने अपना वोट देश के युवाओं के लिए समर्पित किया है, वह चाहते हैं कि देश में युवाओं को जिस तरह प्रताड़ित किया जा रहा है उस पर लगाम लगे, सभी युवाओं को रोजगार मिले तथा शिक्षा के विभाग में उन्नती हो और देश में युवा तरक्की करें। अविनाश ने सभी नौजवान युवओं से अपील करते हुए कहा कि मतदान जरूर करें ताकि लोकतंत्र बनाने में आप की भी भागीदारी हो, आप का वोट अनमोल है।

अनमता जावेद ने डाला पहला वोट
नूरी गली निवासी अनमता जावेद ने इस बार प्रथम वोट डाला। उनका कहना है कि उन्होंने लड़कियों की सुरक्षा और देश की कानून व्यवस्थाओं को मद्देनजर रखते हुए मतदान किया है। अनमता जावेद ने यह भी कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में विकास हो जिससे सभी छात्र
छात्राओं को अच्छी से अच्छी शिक्षा प्राप्त हो सके।

प्रियंका और रवि ने डाला पहला वोट
जगतपुर की प्रियंका और रवि ने भी इस बार पहला वोट डाला है दोनों ने शिक्षा और युवाओं के रोजगार को ध्यान में रखते हुए वोट डाला है। प्रियंका का कहना है कि उनके दिमाग में वोट डालते वक्त सबसे पहला ख्याल नारी सुरक्षा का आया था जिसको मद्देनजर रखते हुए ही उन्होंने अपना वोट डाला है।

ये भी पढ़ें-
बरेली: जिले में 5 बजे तक 57.96 फीसदी मतदान, भोजीपुरा में सबसे अधिक मतदान