वाराणसी: बेटे के नामांकन के दौरान ओमप्रकाश राजभर से हुई बदसलूकी, पुलिस और बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप

वाराणसी। यूपी चुनाव पीक पर आ गया है, ऐसे में चुनावी जनसभा के साथ नामांकन का दौर भी जारी है। वाराणसी में सोमवार को सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर बेटे अरविंद के नामांकन कार्यक्रम में उनके साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान नामांकन स्थल पर काफी गहमागहमी देखी गई। यहां पर तीखी नोकझोंक भी हुई। हुआ …
वाराणसी। यूपी चुनाव पीक पर आ गया है, ऐसे में चुनावी जनसभा के साथ नामांकन का दौर भी जारी है। वाराणसी में सोमवार को सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर बेटे अरविंद के नामांकन कार्यक्रम में उनके साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे।
इस दौरान नामांकन स्थल पर काफी गहमागहमी देखी गई। यहां पर तीखी नोकझोंक भी हुई। हुआ यूं कि जैसे ही ओमप्रकाश राजभर बेटे के नामांकन के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचे ठीक उसी समय बीजेपी के प्रत्याशी और कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने भी नामांकन किया।
इस बीच बीजेपी कार्यकर्ताओं और सुभासपा के कार्यकर्ताओं में धक्का मुक्की शुरू हो गई। इस दौरान दोनों तरफ से तीखी नोकझोंक भी देखी गई। ओम प्रकाश राजभर ने इस घटना के बाद पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता बौखलाकर ऐसा हरकतें कर रहे हैं। उन्होंने चुनाव आयोग से अपने प्रत्याशी की सुरक्षी की मांग की है।
यह भी पढ़ें: देहरादून: गुलदार ने बनाया ग्रामीण को शिकार, गांव वालों ने कर दिया चुनाव बहिष्कार