बरेली: जिले में 3 बजे तक मतदान का प्रतिशत 50 फीसदी के पार, अब बहेड़ी ने पकड़ी मतदान में रफ्तार

बरेली, अमृत विचार। जिले में मतदान का प्रतिशत लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बार पिछले चुनावों की तुलना में अधिक मतदान की उम्मीद है। जिले में दोपहर 3 बजे तक मतदान का प्रतिशत 50 फीसदी से पार हो गया। जहां पूरे जिले में 50.87 फीसदी मतदान हुआ तो वहीं अब बहेड़ी में मतदान ने …
बरेली, अमृत विचार। जिले में मतदान का प्रतिशत लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बार पिछले चुनावों की तुलना में अधिक मतदान की उम्मीद है। जिले में दोपहर 3 बजे तक मतदान का प्रतिशत 50 फीसदी से पार हो गया। जहां पूरे जिले में 50.87 फीसदी मतदान हुआ तो वहीं अब बहेड़ी में मतदान ने रफ्तार पकड़ ली है। बहेड़ी में 3 बजे तक सबसे अधिक 60 फीसदी मतदान हुआ है। वहीं नवाबगंज अभी भी 55.8 फीसदी मतदान के साथ दूसरे नंबर पर चल रहा है। जबकि दोपहर 1 बजे तक भोजीपुरा 49.7 फीसदी के साथ सबसे आगे चल रहा था। वहीं बरेली शहर अभी भी 42 फीसदी के साथ सबसे पीछे चल रहा है और उसके बाद 43.2 फीसदी मतदान कैंट में हुआ है।
दोपहर 3 बजे तक मतदान का प्रतिशत
बहेड़ी – 60
मीरगंज – 51.60
भोजीपुरा – 54
नवाबगंज – 55.8
फरीदपुर – 53.4
बिथरीचैनपुर – 48.15
बरेली – 42
कैंट – 43.2
आंवला – 49.7
कुल- 50.87
दोपहर 1 बजे तक मतदान का प्रतिशत
बहेड़ी- 37.2
मीरगंज-42.10
भोजीपुरा- 49.7
नवाबगंज-46.7
फरीदपुर-40.8
बिथरी- 42.5
बरेली-31.1
कैंट-29.2
आंवला-36.2
कुल-39.61
सुबह 11 बजे तक मतदान का प्रतिशत
बहेड़ी – 17.2
मीरगंज – 22.70
भोजीपुरा – 25.6
नवाबगंज – 25.0
फरीदपुर – 22.6
बिथरीचैनपुर – 23.4
बरेली – 21.3
कैंट – 22.5
आंवला – 24. 5
कुल-22.76
सुबह 9 बजे तक का मतदान प्रतिशत
बहेड़ी – 9.5
मीरगंज – 9.3
भोजीपुरा – 7.38
नवाबगंज – 8.0
फरीदपुर – 9.0
बिथरीचैनपुर – 7.25
बरेली – 6.2
कैंट – 8.4
आंवला -8.4
कुल-8.15
इसे भी पढ़ें-