हल्द्वानी: पहले हीरानगर, अब रामपुर रोड पर तोड़ दी पेयजल लाइन, जल संस्थान के अधिकारी बेखबर

हल्द्वानी, अमृत विचार। इन दिनों हिंदुस्तान पेट्रोलियम की ओर से शहर में जगह-जगह गैस पाइप लाइन की खोदाई का काम चल रहा है। लेकिन खोदाई के दौरान कर्मचारी लगातार लापरवाही दिखाते हुए क्षेत्र की पेयजल लाइन तोड़ रहे हैं। ऐसे में जनता को पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है। हिंदुस्तान पेट्रोलियम कंपनी ने शहर …
हल्द्वानी, अमृत विचार। इन दिनों हिंदुस्तान पेट्रोलियम की ओर से शहर में जगह-जगह गैस पाइप लाइन की खोदाई का काम चल रहा है। लेकिन खोदाई के दौरान कर्मचारी लगातार लापरवाही दिखाते हुए क्षेत्र की पेयजल लाइन तोड़ रहे हैं। ऐसे में जनता को पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है।

हिंदुस्तान पेट्रोलियम कंपनी ने शहर में गैस पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदाई का काम शुरू किया है। लेकिन पिछली बार पनचक्की चौराहे पर टूटी पेयजल लाइन को लेकर हुए बवाल के बाद भी एचपी कंपनी के कर्मचारी नहीं बदले। लापरवाही इस कदर है कि पहले कर्मचारियों ने हीरानगर और अब रामपुर रोड स्थित एक पेट्रोल पंप के पास पानी की लाइन तोड़ दी है। लाइन तोड़ने से बड़ी मात्रा में पानी सड़क पर बह रहा है, जिससे लोगों तक पानी की सप्लाई नहीं पहुंच पा रही है। पेयजल लाइन टूटने से क्षेत्र के लगभग पांच हजार से अधिक आबादी के सामने पानी का संकट गहरा गया है।
जल संस्थान को नहीं पता- कहां टूट रहीं पेयजल लाइनें
हिंदुस्तान पेट्रोलियम की ओर से शहर में सड़कों की खोदाई चल रही है। लेकिन इसपर रोक-टोक करने वाला कोई नहीं है। हालात यह है कि शहर में पेयजल लाइनें टूट रहीं है लेकिन संबंधित विभाग इसकी सुध भी नहीं ले पा रहा। जल संस्थान के अधिशासी अभियंता संजय श्रीवास्तव ने बताया कि उन्हें अब तक क्षेत्र में पेयजल लाइन टूटने से संबंधित कोई जानकारी नहीं मिली है। आचार संहिता के चलते उन्हें नहीं लगता कि वह क्षतिग्रस्त लाइन की मरम्मत कर पाएंगे। लेकिन वह मामले का पता लगाने की कोशिश करेंगे।