NATO में शामिल होने को लेकर स्वीडन के रूख में कोई बदलाव नहीं

NATO में शामिल होने को लेकर स्वीडन के रूख में कोई बदलाव नहीं

वाशिंगटन। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर यूक्रेन और रूस के बीच बढ़ते तनाव के बीच स्वीडन ने साफ किया है कि वह नाटो का सदस्य बनने का इच्छुक नहीं है। स्वीडिश प्रधान मंत्री की राज्य सचिव कैरिन वॉलेंस्टिन ने कहा कि यूक्रेन और रूस के बीच बढ रहे तनाव से स्वीडन के नाटो का सदस्य बनने या …

वाशिंगटन। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर यूक्रेन और रूस के बीच बढ़ते तनाव के बीच स्वीडन ने साफ किया है कि वह नाटो का सदस्य बनने का इच्छुक नहीं है। स्वीडिश प्रधान मंत्री की राज्य सचिव कैरिन वॉलेंस्टिन ने कहा कि यूक्रेन और रूस के बीच बढ रहे तनाव से स्वीडन के नाटो का सदस्य बनने या न बनने के फैसले पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। यह साफ है कि स्वीडन नाटो का सदस्य बनने के लिए किसी तरह की कोशिश नहीं कर रहा है।

उन्होंने शुक्रवार को अपने एक साक्षात्कार में बताया, ”इस तरह की एक स्थिति में स्थिरता और भविष्य का अनुमान लगाना पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण हो गया है। सुरक्षा को लेकर हमारी नीति तय है। हम नाटो के अच्छे और मजबूत सहयोगी बनना चाहते हैं, लेकिन हम इस संगठन में शामिल नहीं होने जा रहे हैं।”

ये भी पढ़ें:- विदेश मंत्री ने आस्ट्रेलिया सरकार द्वारा अपनी सीमा को खोलने के फैसले का किया स्वागत

अमेरिका और यूरोपीय संघ द्वारा यूक्रेन की सीमा पर रूसी सेनाओं के जुटने पर चिंता व्यक्त करने और नाटो में शामिल देशों से कीव के लिए अपने सैन्य समर्थन को बढ़ावा देने का आग्रह करने के कारण हाल के हफ्तों में यूक्रेन के आसपास पनपी अनिश्चित स्थिति और खराब हो गई है। हालांकि रूस ने हमले को लेकर खुद पर लगे आरोपों का खंडन बार-बार किया है। इसके अलावा, यह भी कहा है कि रूसी सीमा क्षेत्र के पास नाटो की सैन्य गतिविधि उनकी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिये खतरा है और यह यूक्रेन में एक शांतिपूर्ण सुलह के प्रयासों को बाधा पहुंचा रहा है।

ताजा समाचार