बरेली: पोलिंग बूथों पर सफाई को लगाईं 700 टीमें

बरेली: पोलिंग बूथों पर सफाई को लगाईं 700 टीमें

बरेली,अमृत विचार। शहर में 700 से ज्यादा पोलिंग बूथों की सफाई और मास्क व ग्लब्स की बायोमेडिकल तरीके से निस्तारण सहित दूसरी व्यवस्थाओं का जिम्मा नगर निगम ने टीमें बनाकर सौंप दिया है। प्रत्येक बूथ पर दो सफाई कर्मचारी लगाए गए हैं। इसके अलावा वहां बिजली व पेयजल व्यवस्था को भी दुरुस्त किया जा रहा …

बरेली,अमृत विचार। शहर में 700 से ज्यादा पोलिंग बूथों की सफाई और मास्क व ग्लब्स की बायोमेडिकल तरीके से निस्तारण सहित दूसरी व्यवस्थाओं का जिम्मा नगर निगम ने टीमें बनाकर सौंप दिया है। प्रत्येक बूथ पर दो सफाई कर्मचारी लगाए गए हैं। इसके अलावा वहां बिजली व पेयजल व्यवस्था को भी दुरुस्त किया जा रहा है।

मतदान के दिन सभी पोलिंग स्टेशनों पर चूना आदि की व्यवस्था सफाई नायक व कर्मचारियों को दे दी गई है। 14 फरवरी को होने वाले मतदान को लेकर पोलिंग बूथों पर नगर निगम से संबंधित व्यवस्थाओं की कार्ययोजना बना ली गई है। नगर निगम की सीमा में आने वाले करीब सात सौ बूथों पर सफाई व्यवस्था से जुड़े कर्मचारियों को जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं।

नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि इन बूथों पर वैसे तो अब हर दिन सफाई कराई जा रही है, लेकिन मतदान वाले दिन दो सफाई कर्मचारियों की यहां स्थायी तौर से नियुक्ति की जाएगी। इस बार कोरोना के चलते पोलिंग पार्टियों को गाइडलाइन के तहत मास्क, दस्ताने आदि दिए जा रहे हैं। इनका प्रयोग होने के बाद इन्हें बूथों के आसपास न फेंका जाए, इसके लिए बायोमेडिकल वेस्ट के निस्तारण का जिम्मा एजेंसी को सौंपा है।

पोलिंग पार्टियों में शामिल कर्मचारी मास्क व दस्ताने इस्तेमाल करने के बाद बूथ पर रखे बॉक्स में ही डालेंगे। इसके बाद बायोमेडिकल वेस्ट एजेंसी इन्हें इकट्ठा करने के बाद वैज्ञानिक विधि से निस्तारण करेगी, ताकि संक्रमण के फैलने की कोई संभावना न रहे।

शहर के सभी पोलिंग बूथों पर सफाई आदि की व्यवस्था किस तरह से होगी, इसकी कार्ययोजना बनाकर टीमें लगा दी गईं है। बूथ पर बायोमेडिकल वेस्ट के निस्तारण की व्यवस्था भी प्राथमिकता से कराई जाएगी।
—अजीत कुमार सिंह, अपर नगर आयुक्त