बरेली: स्कूलों में प्रीबोर्ड परीक्षा नहीं, टेस्ट होगा

बरेली, अमृत विचार। प्रीबोर्ड परीक्षा पर कई दिनों से बनी संशय की स्थिति साफ हो गई। अब स्कूलों में प्रीबोर्ड परीक्षा नहीं होंगी बल्कि टेस्ट कराए जाएंगे। हालांकि कुछ स्कूलों में स्कूल खुलने के साथ ही प्रीबोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। डीआईओएस डा. मुकेश कुमार सिंह ने स्पष्ट आदेश जारी करते हुए 17 से …
बरेली, अमृत विचार। प्रीबोर्ड परीक्षा पर कई दिनों से बनी संशय की स्थिति साफ हो गई। अब स्कूलों में प्रीबोर्ड परीक्षा नहीं होंगी बल्कि टेस्ट कराए जाएंगे। हालांकि कुछ स्कूलों में स्कूल खुलने के साथ ही प्रीबोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। डीआईओएस डा. मुकेश कुमार सिंह ने स्पष्ट आदेश जारी करते हुए 17 से 22 फरवरी के बीच स्कूलों में टेस्ट कराने के निर्देश दिए हैं।
बीते दिनों कोरोना संक्रमण और ज्यादा ठंड के कारण माध्यमिक और बेसिक के स्कूलों को बंद कर दिया गया था। बाद में कोरोना संक्रमण के मामलों के कमी के चलते शासन के आदेश पर 7 फरवरी से स्कूलों को खोल दिया गया। प्रीबोर्ड परीक्षा के संबंध में स्पष्ट आदेश जारी नहीं होने के कारण स्कूल के प्रधानाचार्यों में संशय की स्थिति बनी हुई थी।
शुक्रवार को जारी आदेश के मुताबिक कार्ययोजना तैयार कर कमजोर छात्रों के लिए अतिरिक्त कक्षाओं का संचालन किया जाएगा। इसके अलावा पढ़ाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मिशन टॉपर के तहत चुनिंदा छात्रों को प्रोत्साहित किया जाएगा। टेस्ट के बाद स्कूलों को रिपोर्ट तैयार कर डीआईओएस कार्यालय में जमा कराने के लिए भी कहा है।
ये भी पढ़ें-