UP Election 2022: ओमप्रकाश राजभर ने गाजीपुर की जहूराबाद सीट से दाखिल किया नामांकन

गाजीपुर। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) अध्यक्ष एवं समाजवादी पार्टी (सपा) गठबंधन उम्मीदवार ओमप्रकाश राजभर ने शुक्रवार को यहां जहूराबाद विधानसभा से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। ओमप्रकाश राजभर अपने समर्थकों के साथ नामांकन के लिए गाजीपुर कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे मगर विधायक आवास तिराहा पर लगाए गए बैरिकेडिंग के पास पुलिस ने सभी समर्थकों को …
गाजीपुर। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) अध्यक्ष एवं समाजवादी पार्टी (सपा) गठबंधन उम्मीदवार ओमप्रकाश राजभर ने शुक्रवार को यहां जहूराबाद विधानसभा से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
ओमप्रकाश राजभर अपने समर्थकों के साथ नामांकन के लिए गाजीपुर कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे मगर विधायक आवास तिराहा पर लगाए गए बैरिकेडिंग के पास पुलिस ने सभी समर्थकों को रोक लिया।
ओमप्रकाश राजभर अपने प्रस्तावक सुरेंद्र राजभर और जयनाथ राजभर के साथ अपराह्न 12.01 बजे नामांकन कक्ष में पहुंचे और वहां उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर नामांकन स्थल सहित आसपास भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही। इसके साथ ही पुलिस अधिकारी चक्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे।
पढ़ें- मुरादाबाद : छह साल में रोके 110 बाल विवाह, कार्रवाई के नाम पर बस शपथ पत्र