बरेली: पर्स के साथ सुनने की मशीन भी चुरा ले गए चोर

बरेली,अमृत विचार। बेटियों के साथ शादी समारोह में जा रही महिला का पर्स अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिया। पर्स में जहां नकदी व मोबाइल रखे थे, वहीं उससे कहीं ज्यादा कीमती महिला की दिव्यांग बेटी की सुनने की मशीन थी। मशीन चोरी होने की वजह से महिला की बेटी की हालत बिगड़ गई। वहीं …
बरेली,अमृत विचार। बेटियों के साथ शादी समारोह में जा रही महिला का पर्स अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिया। पर्स में जहां नकदी व मोबाइल रखे थे, वहीं उससे कहीं ज्यादा कीमती महिला की दिव्यांग बेटी की सुनने की मशीन थी। मशीन चोरी होने की वजह से महिला की बेटी की हालत बिगड़ गई। वहीं महिला ने पुलिस से मदद मांगते हुए लाखों की कीमत की बेटी के कानों की मशीन दिलवाने की मांग की है।
किला थाना क्षेत्र के सिटी माल गोदाम रोड स्थित लल्ला शाह का तकिया निवासी रूबीना ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बुधवार दोपहर करीब 1:30 बजे वह शादी समारोह में शामिल होने के लिए बेटियों के साथ कोहाड़ापीर स्थित बारात घर जा रही थीं। सिटी स्टेशन से वह ई-रिक्शा पर सवार हुई थीं और चौपुला तक पहुंचने से पहले ही उनका पर्स चोरी हो गया।
उन्होंने बताया कि उनके पर्स में दो मोबाइल, दो हजार रुपये व एटीएम कार्ड तो थे ही। लेकिन इसके अलावा सबसे कीमती चीज थी उनकी दिव्यांग बेटी के कानों की मशीन थी। जिसकी कीमत करीब 17 लाख रुपये है। उसी के सहारे वह सुन व बोल सकती है। पिछले साल ऑपरेशन करके युवती के सिर में उस मशीन को लगाया गया था।
वहीं कानों की मशीन के बिना सिर में लगी मशीन किसी काम की नहीं होती है। महिला ने पुलिस से मदद की उम्मीद करते हुए चोर को पकड़कर बेटी की कानों की मशीन दिलवाने की मांग की है। वहीं कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें-
बरेली: रेलवे से बुक कराये पार्सल की जान सकेंगे लोकेशन