अयोध्या: परिषदीय विद्यालयों में अंग्रेजी पढ़ाने के लिए खरीदे जाएंगे ब्लूटूथ स्पीकर

अयोध्या: परिषदीय विद्यालयों में अंग्रेजी पढ़ाने के लिए खरीदे जाएंगे ब्लूटूथ स्पीकर

अयोध्या। परिषदीय स्कूलों में कक्षा शिक्षण को रुचिकर बनाने के लिए ब्लूटुथ स्पीकर के खरीदे जाने की प्रक्रिया शीघ्र ही पूरी की जाएगी। इस स्पीकर के माध्यम से अंग्रेजी भाषा शिक्षण के साथ ही अन्य विषय वस्तु को बच्चे आसानी से सुन और समझ सकेंगे। इसके लिए राज्य परियोजना निदेशक अनामिका सिंह ने पत्र जारी …

अयोध्या। परिषदीय स्कूलों में कक्षा शिक्षण को रुचिकर बनाने के लिए ब्लूटुथ स्पीकर के खरीदे जाने की प्रक्रिया शीघ्र ही पूरी की जाएगी। इस स्पीकर के माध्यम से अंग्रेजी भाषा शिक्षण के साथ ही अन्य विषय वस्तु को बच्चे आसानी से सुन और समझ सकेंगे। इसके लिए राज्य परियोजना निदेशक अनामिका सिंह ने पत्र जारी कर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष देव पांडेय ने बताया कि खरीदारी की प्रक्रिया चुनाव बाद प्रारंभ की जाएगी। चुनाव आचार संहिता के कारण अभी खरीद प्रक्रिया नहीं हो सकती है। उन्होंने बताया कि जिले के सभी परिषदीय स्कूलों में दो-दो ब्लूटुथ इनेबल्ड स्पीकर विद्यालय प्रबंध समिति के माध्यम से खरीदे जाने हैं। स्पीकर की खरीद के लिए स्कूल स्तर पर बाकायदा एक क्रय समिति भी गठित की जाएगी।

जिसमें एसएमसी अध्यक्ष, प्रधानाध्यापक, वरिष्ठ सहायक अध्यापक के साथ ही दो जागरूक अभिभावकों को शामिल किया जाएगा। एक हजार प्रति स्पीकर की दर से शीघ्र ही सभी स्कूलों को दो हजार की धनराशि प्रेषित की जाएगी। ब्लूटूथ इनेबल्ड स्पीकर की मदद से न केवल अंग्रेजी भाषा की शिक्षण सामग्री बल्कि अन्य विषय वस्तु व दीक्षा पोर्टल पर उपलब्ध सामग्री को शिक्षक अपने मोबाइल या लैपटॉप को स्पीकर से कनेक्ट कर बच्चों के समक्ष प्रस्तुत कर सकेंगे।

पढ़ें- अमरोहा : पोस्टल बैलेट मतदान का डीएम ने किया निरीक्षण, दिए निर्देश