हरदोई: साइकिल सवार काश्तकार को तेज रफ्तार डंपर ने मारी टक्कर, मौत

हरदोई। काश्तकार साइकिल से अपने खेत पर जा रहा था। इसी बीच तेज़ रफ़्तार डंपर ने उसे ज़ोरदार टक्कर मार दी। जिससे साइकिल सवार काश्तकार की मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्ज़े में ले कर उसका पोस्टमार्टम कराया है और हादसे की जांच शुरू कर दी है। बताते चलें बिलग्राम …
हरदोई। काश्तकार साइकिल से अपने खेत पर जा रहा था। इसी बीच तेज़ रफ़्तार डंपर ने उसे ज़ोरदार टक्कर मार दी। जिससे साइकिल सवार काश्तकार की मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्ज़े में ले कर उसका पोस्टमार्टम कराया है और हादसे की जांच शुरू कर दी है।
बताते चलें बिलग्राम कोतवाली के कस्बे के मोहल्ला कासूपेट निवासी महादेव का 45 साल का बेटा राकेश काश्तकार था, साथ ही राजगीरी का काम करता था। सोमवार की शाम राकेश काम से वापस लौटा। इसके बाद वह साइकिल पर सवार होकर घर से खेतो की तरफ जा रहा था। इसी बीच बिलग्राम-सांडी रोड पर कुतुलूपुर गांव के पास पहुंचते ही एक तेज़ रफ्तार डंपर ने उसे ज़ोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर लगते ही राकेश की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की खबर सुनते ही उसके घर वालों के बीच कोहराम सा मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्ज़े में लेकर उसका पोस्टमार्टम कराया है। पुलिस का कहना है कि हादसे की जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल राकेश के घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।
यह भी पढ़े-गोरखपुर: ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’, ग्रामीणों ने किया प्रत्याशियों के खिलाफ प्रदर्शन