बुलंदशहर: चुनावी कार्यों में लगीं रोडवेज बसें, दैनिक यात्रियों को हो रही परेशानी
बुलंदशहर। यूपी चुनाव को देखते हुए रोडवेज बसों को चुनावी कार्य के लिए लगाया गया है। इसको देखते हुए जनता को बसें नहीं मिलने से खासी दिक्कत हो रही है। बुलंदशहर के रोजवेज बस स्टैंड पर विभिन्न स्थानों पर बसों के जाने की व्यवस्था है लेकिन यहां पर घंटों इंतजार के बाद भी बसें नहीं …
बुलंदशहर। यूपी चुनाव को देखते हुए रोडवेज बसों को चुनावी कार्य के लिए लगाया गया है। इसको देखते हुए जनता को बसें नहीं मिलने से खासी दिक्कत हो रही है। बुलंदशहर के रोजवेज बस स्टैंड पर विभिन्न स्थानों पर बसों के जाने की व्यवस्था है लेकिन यहां पर घंटों इंतजार के बाद भी बसें नहीं मिल रही हैं।
बता दें कि यहां से खुर्जा से दिल्ली और अलीगढ़ से मेरठ जाने के लिए कुल 78 बसें हैं लेकिन इनमें से अधिकांश बसों को चुनाव के कार्यों के लिए लगा दिया गया है। इससे दैनिक यात्रिकों को दिक्कत हो रही है और इसी कारण से यात्री डग्गामार बसों की ओर रुख कर रहे हैं।
मामले में जानकारी देते हुए रोडवेज विभाग के एआरएम ने बताया कि चुनाव में बसों को लगाया गया है। इसलिए बसों की किल्लत है। उन्होंने कहा कि फिलहाल 15 बसों का संचालन किया जा रहा है। जल्द ही फिर से पुरानी व्यवस्था लागू हो जाएगी।
यह भी पढ़ें: मिताली राज ने कहा- खेल मनोवैज्ञानिक का टीम के साथ यात्रा करना बहुत जरूरी, दबाव से निपटने में मिलती है मदद