अमरोहा : ढोल-बाजे की ताल से मतदाताओं को किया जागरूक

अमरोहा, अमृत विचार। शहर में ढोल बाजे की धुन पर मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। डीएम ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। एनसीसी कैडेट्स व कॉलेज छात्रों ने नगर में मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगो से मतदान करने की अपील की। मतदान हमारा अधिकार, अवश्य करें मतदान स्लोगन लिखे बैनर व पोस्टरों के …
अमरोहा, अमृत विचार। शहर में ढोल बाजे की धुन पर मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। डीएम ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। एनसीसी कैडेट्स व कॉलेज छात्रों ने नगर में मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगो से मतदान करने की अपील की। मतदान हमारा अधिकार, अवश्य करें मतदान स्लोगन लिखे बैनर व पोस्टरों के माध्यम से लोगों को वोट डालने के लिए जागरूक किया गया।
शनिवार को जीआईसी से मतदाता जागरूकता रैली को डीएम बीके त्रिपाठी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कॉलेज के छात्र, शिक्षक, एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस व स्काउट छात्र चुनाव संबंधी स्लोगन पहले करो मतदान, फिर जलपान, मतदान हमारा अधिकार, वोट अवश्य डालें लिखे बैनर व पोस्टर और सर पर लगी टोपियों के माध्यम से मतदान के लिए जागरूक किया।
रैली टीपी नागर चौराहा, दानिशमंदन, कोट, शफातपोता, गुजरी, सराफा बाजार, बसावन गंज, कोतवाली, बड़ा बाजार होते हुए हिंदू इंटर कॉलेज जाकर समाप्त हुई। इस दौरान डीएम ने कहा कि अपने आसपास के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। कोई भी व्यक्ति मतदान से वंचित नहीं रहना चाहिए। यह लोकतंत्र की मजबूती के लिए आवश्यक है। इस अवसर पर एडीएम माया शंकर, डीआईओएस रामाज्ञा कुमार, स्वीप कोऑर्डिनेटर प्रधानाचार्य डॉ.जीपी सिंह, दिनेश चिकारा, डॉ. शिव शंकर, राजवीर सिंह, खुर्शीद हैदर जैदी, डॉ. जमशेद कमाल, आदिल अब्बासी, खुर्शीद अनवर आदि मौजूद रहे।