वाराणसी कैंट स्टेशन पर कल से कीजिए फ्री में चार पहिया वाहन की पार्किंग

वाराणसी। वाराणसी के कैंट स्टेशन (वाराणसी जंक्शन) पर मुख्य परिसर स्थित विभागीय वाहन स्टैंड में कल यानि शनिवार से यात्रियों को मुफ्त में पार्किंग की सुविधा मिलेगी। हालांकि इसका लाभ सिर्फ चार पहिया वाहन वालों को ही मिलेगा। दरअसल, विभागीय स्तर पर संचालित उक्त चार पहिया वाहन पार्किंग सेवा को 15 दिनों तक मुफ्त रखने …
वाराणसी। वाराणसी के कैंट स्टेशन (वाराणसी जंक्शन) पर मुख्य परिसर स्थित विभागीय वाहन स्टैंड में कल यानि शनिवार से यात्रियों को मुफ्त में पार्किंग की सुविधा मिलेगी। हालांकि इसका लाभ सिर्फ चार पहिया वाहन वालों को ही मिलेगा। दरअसल, विभागीय स्तर पर संचालित उक्त चार पहिया वाहन पार्किंग सेवा को 15 दिनों तक मुफ्त रखने का निर्णय लिया गया है।
टेंडर समाप्त होने के बाद उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में शामिल कैंट स्टेशन (वाराणसी जंक्शन) और लखनऊ चारबाग स्टेशन पर चार पहिया वाहन पार्किंग का संचालन विभागीय स्तर पर ही किया जा रहा है। लिहाजा, नई टेंडर प्रक्रिया शुरू होने से पूर्व यहां राजस्व वसूली व वाहनों की संख्या के बाबत रेलवे प्रशासन की ओर से सर्वे किया जा रहा है। प्रायोगिक तौर पर पांच से 20 फरवरी तक यात्रियों को चार पहिया पार्किंग में निशुल्क सेवा का लाभ मिलेगा।
वाणिज्य विभाग और आरपीएफ की मौजूदगी में वाहनों के पर्चे भी कटेंगे लेकिन उनका कोई चार्ज वसूला नहीं जाएगा। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि निश्शुल्क सुविधा का लाभ सिर्फ कैंट स्टेशन के मुख्य परिसर में संचालित विभागीय चार पहिया वाहन पार्किंग में ही मिलेगा जो पांच से 20 फरवरी तक लागू रहेगा।
यह भी पढ़ें:-यूपी चुनाव: अनुराग ठाकुर ने अखिलेश पर कसा तंज, कहा- जो टोटी चुराते हैं… वह रोटी क्या देंगे